सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राधिका मर्चेंट और रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की धूम मची हुई है। जामनगर में आयोजित कार्यक्रम में कई प्रमुख मेहमान शामिल हुए। आए दिन सोशल मीडिया पर वीवीआईपी मेहमानों की तस्वीर देखने को मिल रही है।

एक तस्वीर ने हमारा ध्यान खींचा। यह तस्वीर है एक्स, स्पेसएक्स और टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क की। तस्वीर में मस्क शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वह अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में मेहमान बनकर पहुंचे हैं। हालांकि, जांच के बाद पता चला कि तस्वीरें AI द्वारा जनरेट की गई हैं।

क्या वायरल हो रहा है?

X यूजर @AliSuMiOfficial ने तस्वीर को अपने प्रोफाइल पर शेयर किया है।

अन्य यूजर्स भी इस तस्वीर को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए हमें पता चला कि एलन मस्क गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल नहीं हुए थे।

news

हमने वायरल तस्वीरों को गौर से देखा। ये तस्वीरें बहुत ग्लॉसी हैं। साथ ही तस्वीरों की बैकग्राउंड ब्लर है। इससे संकेत मिलता है कि तस्वीरों को एआई से बनाया गया है।

हमें पता चला कि पहली तस्वीर एक्स यूजर DogeDesigner ने अपनी प्रोफाइल पर शेयर की थी और दूसरी तस्वीर एक्स यूजर @PrinceAnand007 के इस ट्वीट के जवाब के तौर पर पोस्ट की गई थी।

AI
AI

एआई इमेज डिटेक्टर हाइव मॉडरेशन में तस्वीर अपलोड करने से पता चला कि दोनों ही तस्वीरों को एआई से बनाया गया है।

निष्कर्ष: एक्स सीईओ एलन मस्क के अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में शामिल होने का वायरल दावा झूठा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एलन मस्क की AI से बनाई तस्वीरें झूठे दावों के साथ शेयर की जा रही हैं।