लाइटहाउस जर्नलिज्म को बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा वीडियो मिला। इस वीडियो में एक महिला को पुलिसकर्मियों के सामने नाचते हुए देखा जा सकता है। यह दावा किया जा रहा था कि ज़मानत मिलने के तुरंत बाद महिला ने पुलिस स्टेशन के बाहर नृत्य किया। यह घटना उत्तर प्रदेश की बताई जा रही थी।
जांच के दौरान हमें पता चला कि यह वीडियो वास्तव में एक फ़िल्म का है। इसलिए, वायरल किया गया दावा झूठा है।
क्या है दावा?
इंस्टाग्राम यूज़र अनिलकुमार विश्वकर्मा ने इस वीडियो को इस दावे के साथ अपने हैंडल पर साझा किया था।
अन्य यूज़र्स भी यही वीडियो इसी तरह के दावे के साथ अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर साझा कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने एक पोस्ट के कमेंट सेक्शन की जांच की। एक यूज़र ने बताया कि यह वीडियो वास्तव में एक फ़िल्म का है।
वीडियो को ध्यान से देखने पर, हमने उसमें कैमरे देखे।
बिना टेक्स्ट वाली की फ़्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हम रिंगकाज यदुवंशी द्वारा साझा की गई एक इंस्टाग्राम रील तक पहुंचे। उन्होंने यह रील ‘officialsushantsingh’ नामक इंस्टाग्राम हैंडल से साझा की थी।
हमें बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह द्वारा पोस्ट की गई रील मिली। कैप्शन से पता चला कि यह ‘एक चतुर नार’ नामक फ़िल्म के बीटीएस (पर्दे के पीछे) के क्षण थे।
हमें इस फ़िल्म के बारे में भी जानकारी मिली।
निष्कर्ष: ‘एक चतुर नार’ फ़िल्म की शूटिंग के पर्दे के पीछे (BTS) के पलों को, उत्तर प्रदेश में ज़मानत मिलने के बाद नाचती एक महिला का बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल किया गया दावा झूठा है।