लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक पत्र मिला। पत्र में बताया गया है कि गूगल अपने उपक्रम जीमेल को बंद कर रहा है। पत्र में लिखा, “1 अगस्त, 2024 से जीमेल आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगा। इस तारीख के बाद जीमेल लोग अपने अकाउंट्स को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।”
क्या वायरल हो रहा है?
X यूजर jhey ने वायरल लेटर अपने प्रोफाइल पर शेयर किया है।
अन्य यूजर्स ने भी वायरल लेटर को शेयर किया है।
कैसे हुई पड़ताल?
हमने अपनी जांच की शुरुआत गूगल द्वारा जीमेल बंद करने की रिपोर्ट ढूंढ़ने से की। हमें एक खबर मिली जहां Google ने फर्जी संदेश का जवाब दिया था।

रिपोर्ट में बताया गया है कि वायरल दावा अफवाह है। टेक दिग्गज ने आधिकारिक तौर पर प्लेटफॉर्म के बंद होने की अफवाहों को खारिज किया है। हमें जीमेल के आधिकारिक एक्स अकाउंट का एक ट्वीट मिला।
हमें कुछ और भी पोस्ट भी मिले जिनसे पुष्टि हुई कि जीमेल बंद नहीं हो रहा है।
हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार, Google उन अकाउंट्स को बंद करना शुरू कर देगा जिनका कम से कम दो वर्षों से उपयोग या साइन इन नहीं किया गया है। गूगल ऐसे अकाउंट का जीमेल, ड्राइव, डॉक्स, कैलेंडर और फोटो आदि को डिलीट कर देगा।

निष्कर्ष: Google अपना प्रमुख प्रोडक्ट Gmail को बंद नहीं कर रहा है। यह दावा तब शुरू हुआ जब टेक कंपनी ने अपने एआई-संचालित चैटबॉट जेमिनी के लिए माफी जारी की। जीमेल बंद होने का वायरल दावा फर्जी है।