लाइटहाउस जर्नलिज्म को इंटरनेट पर अमूल चीज़ की एक तस्वीर मिली। बताया जा रहा है कि अमूल ने ‘शर्म’ नाम से चीज़ का पैकेट लॉन्च किया है। यूजर्स तस्वीर शेयर कर लिख रहे हैं, “फाइनली! शर्म नाम की चीज़ है दुनिया में” हालांकि हमने अपनी पड़ताल में पाया कि जो तस्वीर शेयर की जा रही है, वह असली नहीं है। उसे एआई से बनाया गया है।

क्या वायरल हो रहा है?

ट्विटर यूजर Shobhna Yadav ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है।

अन्य यूजर्स भी इसी तस्वीर को साझा कर रहे है।

कैसे हुई पड़ताल?

पहली नजर में यह तस्वीर असली लगती है। यही वजह है कि कई लोग इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं। जब हमने गौर से देखा तो पैकेट में तीन शब्द ‘अमूल, शर्म और चीज़’ के अलावा अन्य कंटेंट स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे थे। आगे की जांच हमने गूगल कीवर्ड सर्च के जरिए की। एक अमूल चीज़ से जुड़ी खबर मिली।

स्क्रीनशॉट
स्क्रीनशॉट

रिपोर्ट में कहा गया है: वायरल ‘शर्म’ चीज़ फोटो पर एक बयान में अमूल ने कहा, “हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस पोस्ट में दिखाया गया पैक अमूल चीज़ का नहीं है। पैक को एआई का उपयोग करके बनाया गया है। इसमें अमूल ब्रांड नाम का इस्तेमाल किया गया है। यह अपमानजनक है।” जब हमने एआई कंटेंट डिटेक्टर का उपयोग करके जांच की तो पता चला कि तस्वीर को एआई से तैयार किया गया है।