लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला, जिसमें एक फ्लाइट के अंदर का नजारा दिखाया गया था। वीडियो के साथ दावा किया गया था कि अकासा एयर की फ्लाइट में इनफ्लाइट अनाउंसमेंट संस्कृत भाषा में किया जा रहा है। जांच के दौरान हमने पाया कि वीडियो एडिट किया हुआ है। वायरल दावा झूठा है।
क्या है दावा?
X यूजर Lakshmi Narayan B.S (BHUVANAKOTE) ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया.
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहा देखें।
अन्य उपयोगकर्ता भी अपने हैंडल पर इस वीडियो को साझा कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।
कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च के जरिए हमें यूजर संस्कृत स्पैरो के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया वीडियो मिला।

कंटेंट क्रिएटर ने कैप्शन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था (अनुवाद): उपरोक्त कंटेंट एक डब की गई वॉयस ओवर है। किसी भी फ्लाइट में इसकी घोषणा नहीं की गई थी। इसका अकासा एयर प्रबंधन से कोई लेना-देना नहीं है।
हमने कंटेंट क्रिएटर की प्रोफ़ाइल चेक की और पाया कि समष्टि गुब्बी संस्कृत में वीडियो बनाती हैं।
जांच के अगले चरण में हमें अकासा एयर के हैंडल से भी एक प्रतिक्रिया मिली।
अकासा एयर के एक्स हैंडल ने संभवतः एक ऐसे यूजर को जवाब दिया जिसने बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया था, उसने स्पष्ट किया था कि इनफ्लाइट घोषणाएँ हिंदी और अंग्रेजी में की जाती हैं और वायरल वीडियो एक डब वीडियो है।
निष्कर्ष: अकासा एयर ने उड़ान के दौरान संस्कृत में घोषणा नहीं की, वायरल वीडियो डब्ड है। वायरल दावा झूठा है।