‘लाइटहाउस जर्नलिज्म’ को अभिनेता मनोज बाजपेयी की एक वीडियो क्लिप मिली। इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था। इस वीडियो क्लिप में अभिनेता को बिहार चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal – RJD) का प्रचार करते हुए दिखाया गया था।

जाँच के दौरान, हमने पाया कि यह वीडियो संपादित (एडिटेड) है और मनोज बाजपेयी ने किसी भी कैंपेन वीडियो में हिस्सा नहीं लिया है।

क्या है दावा?

राजश्री यादव ने संपादित वीडियो को अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया।

अन्य उपयोगकर्ता भी इसी तरह के दावों के साथ समान वीडियो साझा कर रहे हैं।

जाँच पड़ताल:

हमें वीडियो पर एक वॉटरमार्क मिला, जिस पर ‘स्पूफ’ (जिसका अर्थ नकल/व्यंग्य होता है) लिखा था।

इसके बाद हमने वीडियो के मुख्य फ्रेम्स (कीफ्रेम्स) पर एक रिवर्स इमेज सर्च चलाया।

हमें वही वीडियो ‘प्राइम वीडियो इंडिया’ के यूट्यूब चैनल पर मिला।

यहाँ हमने स्पष्ट रूप से देखा कि वायरल वीडियो को राजद (RJD) के अभियान का वीडियो जैसा दिखाने के लिए संपादित किया गया था।

हमें मनोज बाजपेयी द्वारा 16 अक्टूबर को X पर जारी किया गया एक बयान भी मिला।

निष्कर्ष: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को एक राजनीतिक दल का प्रचार करते हुए दिखाने वाला वायरल वीडियो एडिटेड है। यह वायरल दावा कि उन्होंने ऐसा कोई विज्ञापन शूट किया था, झूठा है।