Alon Musk, Twitter Deal: एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) की कमान अपने हाथ में लेने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मस्क, लंबे समय से पराग से नाराज चल रहे थे और उनपर हमलावर थे। पराग अग्रवाल को भले ही ट्विटर से निकाल दिया गया हो, लेकिन उन्हें भारी-भरकम रकम मिलेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पराग अग्रवाल को 346 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसकी वजह ट्विटर और एलन मस्क के बीच हुआ वह करार है, जिसमें तय हुआ था कि अगर मस्क अग्रवाल को ट्विटर से निकालते हैं तो उन्हे इसके लिए हर्जाना देना होगा।
क्यों मिलेंगे पराग अग्रवाल को 346 करोड़ रुपए?
कारोबार जगत के नियमों के मुताबिक जब भी कोई व्यक्ति किसी बड़ी कंपनी का सीईओ बनता है तो उसे सैलरी के साथ कंपनी के कुछ शेयर भी मिलते हैं। अग्रवाल नवम्बर 2021 में ट्विटर के सीईओ बने थे। उनके पास ट्विटर के 128,000 से अधिक शेयर हैं।
ट्विटर और एलन मस्क के बीच हुई डील के मुताबिक यदि अग्रवाल को नियंत्रण में बदलाव के 12 महीनों के भीतर निकाल दिया जाता है तो उन्हें हर्जाने का भुगतान करना होगा।
Twitter से निकाले गए पराग अग्रवाल, VIDEO में देखें कितनी रकम मिलेगी
क्यों हुई पराग और मस्क के बीच तकरार?
पराग अग्रवाल ने पिछले साल नवंबर में Twitter के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के अप्रत्याशित रूप से इस्तीफा देने के बाद ट्विटर सीईओ की भूमिका संभाली थी। बाद में जब ट्विटर की एलन मस्क के साथ डील हुई, तभी से मस्क और अग्रवाल के रिश्ते में खटास आनी शुरू हुई। एलन मस्क लगातार बोट अकाउंट्स समेत तमाम जानकारी मांग रहे थे। उन्होंने अपारदर्शिता का भी आरोप लगाया और कहा कि उन्हें ट्विटर के मौजूदा मैनेजमेंट पर यकीन नहीं है।
Twitter पर हो चुकी है नोकझोंक:
पराग अग्रवाल और एलन मस्क के बीच ट्विटर पर भी नोकझोंक हो चुकी है। एलन मस्क ने ट्वीट किया था कि “ट्विटर मर रहा है”। इसके जवाब में पराग अग्रवाल ने कहा था कि “आप कुछ भी ट्वीट करने के लिए आजाद हैं।” अब अंतत: एलन मस्क द्वारा ट्विटर को टेकओवर करने के बाद पराग अग्रवाल को बाहर जाना पड़ा। उनके साथ विजया गाड्डे जैसे कई और टॉप अधिकारी भी कंपनी से निकाल दिये गए।