कोरोना के बाद से ऑनलाइन क्लास (Online Classes) का चलन बढ़ा है। स्टूडेंट्स को ज्यादा देर तक इंगेज रखने के लिए टीचर अलग-अलग तरीका अपनाते हैं। भारत में डिजिटल गुरुओं के बीच खूब कॉम्पिटिशन देखा जा रहा है। लेकिन ताइवान के एक मैथ टीचर (Mathematics Teacher) ने स्टूडेंट्स (mathematica student) की संख्या बढ़ाने के लिए बेहद अजीबोगरीब तरीका ही अपना लिया है।
अक्सर टीचर अपने छात्र-छात्राओं को एडल्ट साइट्स से दूर रहने की सलाह देते हैं। लेकिन ताइवान के मैथ टीचर चांगसू (Mathematics Teacher Changhsu) दुनिया की सबसे चर्चित एडल्ट वेबसाइट में से एक पर ही क्लास (Taiwanese Mathematics Teacher) लगाते हैं। वह वहां कैलकुलस के गंभीर सवाल समझाते हैं। चांगसू का एडल्ट वेबसाइट पर वेरीफाईड अकाउंट है। उनके अकाउंट का टैग लाइन है ‘प्ले हार्ड स्टडी हार्ड’।
चांगूस के अकाउंट को 11 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह सिर्फ इस एक अकाउंट से एक साल में करीब 2 करोड़ रुपये कमाते हैं। उन्होंने दूसरे एडल्ट वेबसाइट्स पर भी लेक्चर अपलोड करने की कोशिश की लेकिन वहां उन्हें बैन कर दिया गया क्योंकि ज्यादातर एडल्ट वेबसाइट्स नॉन-एडल्ट कान्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं देते।
एडल्ट वेबसाइट्स पर क्यों पढ़ाते हैं गणित?
चांगसू ताइवान में पिछले 16 सालों से मैथ पढ़ा रहे हैं। ताइवान के समाचार आउटलेट फोकस ताइवान से बात करते हुए चांगसू ने बताया कि वह मई 2020 से एडल्ट वेबसाइट पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। पहले उन्होंने फ्री क्लास देना शुरू किया। जिन स्टूडेंट्स ने उनके मैथ क्लास की फ्री वीडियो देखी, बाद में उनमें से बहुतों ने पेड क्लास में एडमिशन लिया।
चांगसू बताते हैं कि ऑनलाइन टीचिंग में कॉम्पिटिशन बढ़ने और यूट्यूब (YouTube) पर मार्केट सीमित होने की वजह से उन्होंने एडल्ट वेबसाइट लेक्चर अपलोड करना शुरू किया था।
वह कहते हैं, एडल्ट साइट पर वीडियो देखने वालों की संख्या बहुत है लेकिन मैथ पढ़ाने वाले कम हैं। मैंने इसे अवसर समझा अपनी वीडियो अपलोड करने लगा। कुछ ही दिनों में मेरी वीडियो बहुत से स्टूडेंट्स देखने लगे।
