एलन मस्क अब ट्विटर नए मालिक हैं। वह आए दिन नए-नए फैसले ले रहे हैं। ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर चार्ज करने से लेकर कंपनी में बड़े पैमाने पर छटनी तक के उनके फैसले से इंटरनेट पर हंगामा मचा हुआ है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति द्वारा आधिकारिक तौर पर ट्विटर के अधिग्रहण के बाद, कई मशहूर हस्तियों ने इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को छोड़ने का फैसला लिया है।
व्हूपी गोल्डबर्ग
अमेरिका की मशहूर टीवी होस्ट व्हूपी गोल्डबर्ग ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। इस फैसले की जानकारी उन्होंने अपने एबीसी शो ‘द व्यू’ पर दी। 66 वर्षीय गोल्डबर्ग ने मानना है कि ट्विटर अब बहुत ‘गन्दा’ हो गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि अगर सब कुछ ठीक हो जाता है और वह सहज महसूस करती हैं तो वह वापस आएंगी।
एम्बर हर्ड
हॉलीवुड अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने कथित तौर पर अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है। हर्ड को आखिरी बार 2021 में फिल्म ‘जस्टिस लीग’ में देखा गया था। हर्ड ट्विटर चीफ एलन मस्क की पूर्व प्रेमिका भी हैं। इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हर्ड को प्लेटफॉर्म से गायब क्यों कर दिया। हालांकि अभिनेत्री ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है।
गिगी हदीद
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद हॉलीवुड की सुपरमॉडल गिगी हदीद ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया है। गिगी ने अपने इस फैसले की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है। 27 वर्षीय सुपरमॉडल ने ट्विटर को नफरत फैलाने वाला प्लेटफॉर्म बताया है। उन्होंने लिखा है, ”यह प्लेटफार्म अधिक से अधिक नफरत और कट्टरता फैलाने का एक जरिया होता जा रहा है। यह ऐसी जगह नहीं है जिसका मैं हिस्सा बनना चाहूं।”
टोनी ब्रेक्सटन
मशहूर अमेरिकी सिंगर टोनी ब्रेक्सटन ने भी ट्विटर छोड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने एलन मस्क पर तंज कसते हुए ट्विटर पर ही लिखा है, ”फ्री स्पीच के नाम पर मुझे अभद्र भाषा स्वीकार नहीं है। मैंने ट्विटर से दूर रहने का फैसला किया है क्योंकि अब यह प्लेटफॉर्म मेरे और मेरे बेटों के लिए सुरक्षित नहीं है।”
Twitter के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए देने होंगे महीने 20 डॉलर:
शोंडा राइम्स
अमेरिकी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर और पटकथा लेखक शोंडा राइम्स ने भी शनिवार को ट्विटर छोड़ने का ऐलान कर दिया है। 52 वर्षीय राइम्स ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ‘ग्रेज़ एनाटॉमी’ और ‘स्कैंडल’ जैसा हिट शो दिया है।
