सउदी अरब ने कहा है कि यमनी विद्रोहियों ने मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का की ओर निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल दागी और उनकी ओर से यह देश में अब तक का सबसे भीतर किया गया हमला है। सउदी सेना ने शुक्रवार (28 अक्टूबर) को बताया कि मिसाइल को मक्का से 65 किलोमीटर दूर बीच मार्ग में ही ‘रोक दिया गया और उसे नष्ट कर दिया गया।’ इसने बताया कि मिसाइल से कोई नुकसान नहीं हुआ और जहां से यह हमला किया गया, उस जगह को तुरंत निशाना बनाया गया।
सउदी नीत अरब गठबंधन मार्च 2015 से यमन में शिया विद्रोहियों से लड़ रहा है। इन विद्रोहियों को हुथी के नाम से जाना जाता है और ऐसी जानकारी है कि उनके पास सोवियत युग की स्कड मिसाइलें और स्थानीय तौर पर डिजाइन किए गए हथियारों का भंडार है। हुथी मीडिया ने बताया कि उसने बीती रात जेद्दाह हवाईअड्डे को निशाना बनाकर मिसाइल दागी थी।