यमन में एक बड़ा हादसा हुआ है। यमन के एक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हुई है। एक स्थानीय सरकारी अधिकारी के अनुसार, शनिवार को यमन के अल-बायदा में एक गैस स्टेशन पर हुए दुखद विस्फोट में 10 लोग मारे गए और 65 से अधिक घायल हो गए। विस्फोट जहेर जिले में हुआ, जिससे दो पास के गैस स्टेशनों और गोदामों में भी आग लग गई।
विस्फोट के समय गैस स्टेशन पर ग्राहकों की भीड़ थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई और नागरिक जलते हुए परिसर से बचने के लिए भागने लगे। अधिकारी अभी भी विस्फोट के कारण की जांच कर रहे हैं। घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है।
बता दें कि विस्फोट इतना तेज था कि लोगों को बहरा होने का अहसास हुआ। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने घटना पर बात की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, “प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट इतना तेज था कि हमें बहरा होने का अहसास हुआ। विस्फोट की आवाज को पूरे शहर में सुना गया और इसके बाद लगी आग मीलों दूर से दिखाई दे रही थी।”
पाकिस्तान पर जरूरत से ज्यादा मेहरबान हो रहा है बांग्लादेश, अब किया एक और बड़ा फैसला
अमेरिका और ब्रिटेन ने किए थे हमले
वहीं इससे पहले 1 जनवरी को अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन पर 6 एयरस्ट्रइक किए थे। यह हमले राजधानी सना पर किए गए थे। ईरान की न्यूज एजेंसी मेहर के मुताबिक अमेरिकी-ब्रिटिश हवाई हमलों के टारगेट में से एक ’21 सितम्बर’ पार्क था, जो पहले फर्स्ट आर्म्ड फोर्सेस का हेडक्वार्टर था। मंगलावर को भी यमन पर कई हमले किए गए थे।
22 दिसंबर को भी अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर हुदैदाह में एक हूती साइट को निशाना बनाया था। पिछले साल अक्टूबर में गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद से हूती ग्रुप लाल सागर में ‘इजरायल से जुड़े’ शिपिंग पर भी निशाना साध रहा है। इसके अलावा वह नियमित रूप से इजरायली शहरों पर रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है। हूती ग्रुप का कहना है कि ऐसा वह गाजा में फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन जताने के लिए कर रहा है।