इजरायल और हमास, हिजबुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष के बीच इजरायल ने ईरान समर्थक उग्रवादी संगठन हूती के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है और यमन में हमले किए हैं। यमन ने भी बदले में इजरायल पर हमले किए हैं। सोमवार को यमन से एक बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल की ओर दागी। इजरायली डिफेंस फोर्सेज के अनुसार यमन से आने वाली इस मिसाइल को पहले ही रोक लिया गया। इसके अलावा सेंट्रल इजरायल को निशाना बनाते हुए दागी गई मिसाइल से अलर्ट के लिए इजरायल में सायरन बजते रहे।

यमन की सेना ने इजरायल के एयरपोर्ट और पावर स्टेशन पर हमले किए हैं। हालांकि, इजरायली सेना का दावा है कि उन्होंने यमन की ओर से दागी गई मिसाइल को मार गिराया है। सेना का कहना है कि उन्होंने इजरायल के एयरस्पेस में घुसने से पहले ही मिसाइल को मार गिराया।

इजरायल के सरकारी प्रसारक KAN ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें येरुशलम के पास बेत शेमेश में मिसाइल का मलबा देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस हमले के बाद तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट से टेकऑफ और लैंडिंग को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है।

यमन से इजरायल पर दागी गई मिसाइल

इजरायल से आई रिपोर्ट्स के अनुसार यमन से दागी गई मिसाइल सेंट्रल इजरायल के पास हारिश में जाकर गिरी। इजरायल की सेना ने कहा कि हम हूती विद्रोहियों से मुकाबले को तैयार हैं। लाल सागर कॉरिडोर में हमले के अलावा कई बार हूती विद्रोही इजरायल को निशाना बनाते हुए हमले कर चुके हैं। हूती विद्रोहियों का कहना है कि जब तक इजरायल की ओर से गाजा में सीजफायर का ऐलान नहीं किया जाएगा, तब तक हमले जारी रहेंगे।

बांग्लादेश में रमजान पर 28 दिन बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल, दुर्गा पूजा पर रहेगी इतने दिन की छुट्टी

यमन के एयरपोर्ट पर हमले में बचे WHO महानिदेशक

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के कई बड़े अधिकारी हाल ही में यमन के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमले में बाल-बाल बच गए। राजधानी सना के एयरपोर्ट पर यह हमला इजरायल ने किया था. उस समय एयरपोर्ट के VIP लाउंज में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस, UN के टॉप अधिकारी जूलियन हार्नेइस समेत लगभग 15 लोग मौजूद थे। WHO चीफ ने अपने X अकाउंट पर इजरायली हमले का वीडियो भी शेयर किया था।

WHO चीफ टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने लिखा था, “हमें एक खतरनाक हमले का सामना करना पड़ा लेकिन मेरे यूएन सहकर्मी और मैं अब सुरक्षित हैं। हमने अपने घायल सहकर्मी को सफलतापूर्वक अम्मान पहुंचाया और वह स्थिर हैं। मेरी संवेदनाएं अग्रिम मोर्चे पर तैनात हमारे सहकर्मियों और उन नागरिकों के साथ हैं जो हर दिन ऐसे खतरे का सामना करते हैं। मैं अपने घर जिनेवा वापस जा रहा हूं।”

इजराइल ने यमन के प्रमुख हवाई अड्डे पर उस समय हवाई हमले किए जब सैकड़ों यात्रियों को ला रहा एक असैन्य ‘एयरबस 320’ विमान उतर रहा था। साथ ही एयरपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र का एक प्रतिनिधिमंडल मौजूद था। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग