डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार निकी बेला ने अपने नए बॉयफ्रेंड से जुड़े बेडरूम सीक्रेट लोगों के साथ शेयर किया है। निकी बेला और डांसर बॉयफ्रेंड आर्टम चिगविंतसेव पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर चुके हैं। मालूम हो कि इससे पहले निकी रेसलर जॉन सीना की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं।

निकी का कहना है कि उनकी अपने बॉयफ्रेंड के साथ बेड पर केमिस्ट्री बेहतरीन है। निक्की की इस टिप्पणी से साफ है कि वह अपनी सेक्स लाइफ अपने पूर्व बॉयफ्रेंड की तुलना में बेहतर बता रही हैं। बेलाज पॉडकास्ट के हालिया एडिशन में निकी बेला ने अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में अंतरंग जानकारियां साझा की हैं।

निकी ने कहा कि अपने बॉयफ्रेंड के साथ उनकी सेक्स लाइफ बहुत बेहतरीन है। निकी ने कहा जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ दो सप्ताह तक फिजिकल रिलेशन नहीं बनाया तो उन्हें इस पर काफी गुस्सा आने लगा। अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में जानकारियां साझा करने में निकी बेला ही नहीं बल्कि उनकी बहन डेनियल ब्रायन भी काफी खुली हुई हैं।

दोनों बहनें पॉडकास्ट में लोगों के विभिन्न सवालों के जवाब दे रही थीं। निकी की बहन ब्रायन ने भी अपने बच्चे और अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को साझा किया। निकी ने बताया कि जब आर्टम उनके साथ नहीं होते हैं तो वे डांस कर अपना समय बिताती है। मालूम हो कि आर्टम और निक्की दोनों अच्छा डांस करते हैं।

निकी बेला इस साल मार्च में संन्यास ले चुकी हैं। उन्होंने उस समय कहा था कि वह अपने जीवन में कुछ नए क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहती हैं। बेला ने साल 2007 में रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। 35 साल की महिला रेसलर और जॉन सीना छह साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में रहे हैं। दोनों की शादी होने वाली थी।

हालांकि, शादी से कुछ समय पहले निकी ने यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया था कि जॉन पिता नहीं बनना चाहते हैं।  दोनों के बीच एक दूसरे को मनाने का सिलसिला चला लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। आखिरकार दोनों ने सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।