दुनिया की सबसे उम्रदराज बिल्ली की मौत हो गई है। उसका नाम स्कूटर था और वह 30 साल की थी। स्यामीज कैट नस्ल की इस बिल्ली को हाल में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली थी। इसमें स्कूटर को सबसे उम्रदराज जिंदा बिल्ली बताया गया था।
आईटीवी न्यूज के मुताबिक, स्कूटर 26 मार्च को 30 साल की हुई थी। हालांकि टेक्सास के मैंसफील्ड में रहने वाले उसके मालिक गेल फ्लाइड ने कहा कि आठ अप्रैल को जब गिनीज ने स्कूटर को यह उपाधि दी तब उसकी मौत हो चुकी थी।
मैंसफील्ड की पशु चिकित्सक डॉ ट्रिसिया लैटीमर ने बताया कि स्कूटर ने इंसानों के 136 सालों जितना जीवन जिया था। उसके मालिक ने बताया कि स्कूटर को घूमने का बहुत शौक था। उसने अमेरिका के 50 राज्यों में से 45 घूम लिए थे।
Born in 1986, congrats to 30-year-old Scooter who was named the Oldest Cat Living https://t.co/woP998jP2u 😺 pic.twitter.com/PkIgGybQbU
— GuinnessWorldRecords (@GWR) 14 May 2016
हालांकि अब स्कूटर को गिनीज बुक में शामिल अब तक की सबसे उम्रदराज बिल्ली नहीं माना जाएगा। क्योंकि, यह खिताब टेक्सास की ही एक दूसरी बिल्ली के नाम है जो 38 साल तक जिंदा रही थी। उसकी 2005 में मौत हुई थी।