दुनिया का सबसे लंबा ग्लास का पुल चालू होने के 13 दिन बाद ही बंद कर दिया गया। इसकी वजह से दुनियाभर के लोगों में काफी गुस्सा है। दुनिया के सबसे लंबे शीशे के इस पुल को 22 अगस्त को खोला गया था लेकिन अब इसे बंद करने की घोषणा कर दी गई है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इसे देखने के लिए एक दिन में ही इतने लोग आ गए थे कि इसे तुरंत मरम्मत की जरूरत पड़ गई। अधिकारियो ने बताया कि इसकी लिमिट दिन में 8 हजार लोगों को इधर से उधर करने की है लेकिन एक दिन में लिमिट से 10 गुना ज्यादा लोग सवारी करने के लिए आ गए। अधिकारियों की तरफ से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि इसको कबतक बंद रखा जाएगा और इसे आम लोगों के लिए फिर से कब खोला जाएगा। यह शीशे का विशाल पुल चीन के Zhangjiaji पहाड़ों पर बना हुआ है। इसका नाम Guinness world record में भी शामिल हुआ है।
पुल के बंद होने की वजह से वे लोग काफी गुस्सा है जिन्होंने इसकी सवारी के लिए पहले से टिकट रिजर्व करवा रखी थी। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा, ‘तुम लोगों ने कस्टमर के साथ धोखा किया है।’ दूसरे ने लिखा, ‘मैं वहां आने के लिए इस वक्त ट्रेन में हूं। मैं अब अपने प्लान में बदलाव नहीं करना चाहता और ना ही मुझे पैसे वापस चाहिए। तुम दुनिया के सबसे बड़े चीटर हो।’
यह पुल चीन के हुनान प्रांत में बना है। यह धरती से 300 मीटर की ऊंचाई पर है। इस पुल को दो पहाड़ों के बीच में बनाया गया है। दरअसल 2015 में युनटे के पहाड़ों पर बने ग्लास के पुल में दरार आ गई थी। इस वजह से Zhangjiaji के अधिकारी किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते।
Read Also: मक्का में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा होटल, होंगे 10 हजार कमरे और 70 रेस्टोरेंट
World's highest glass bridge in Zhangjiajie, Hunan, closes temporarily from Fri. due to visitor numbers. pic.twitter.com/0ojziKQXNC
— People's Daily, China (@PDChina) September 3, 2016
