अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बंदूकधारी महिला यहां पहुंची और उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में कुल 4 लोगों के घायल होने की खबर है। गोलियां बरसाने के बाद महिला हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। स्थानीय पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, महिला हमलावर ने अपने सिर में गोली मार कर खुदकुशी कर ली। भारतीय समय के अनुसार घटना मंगलवार रात की है। बताया जा रहा है कि लंच के दौरान ये शूटआउट हुआ। हमले में घायल हुए चार लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी में घायल चार लोगों में से एक को महिला बंदूकधारी जानती थी। कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है वह घायल युवक हमला करने वाली महिला का प्रेमी था। घायल युवक के साथ दो महिलाओं को भी गोली लगी है, जिनका उपचार चल रहा है।
गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुंदर पिचाई ने यू-ट्यूब मुख्यालय में हुई गोलीबारी की इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया , “यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी की दुखद घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यू-ट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी और मैं इस मुश्किल घड़ी में कर्मचारियों और यू-ट्यूब कम्युनिटी का पूरी तरह सपोर्ट कर रहे हैं।”
There are no words to describe the tragedy that occurred today. @SusanWojcicki & I are focused on supporting our employees & the @YouTube community through this difficult time together. Thank you to the police & first responders for their efforts, and to all for msgs of support.
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 3, 2018
अपने बयान में सुंदर पिचाई ने पुलिस का भी शुक्रिया अदा किया। साथ ही, पिचाई ने ये भी कहा कि अब हर किसी को यू-ट्यूब टीम के समर्थन में आना चाहिए। उन्होंने अपने बयान में कहा कि जब कर्मचारी लंच कर रहे थे, तभी गोलीबारी हुई। सुरक्षाकर्मियों ने फौरन कर्मचारियों को बिल्डिंग से बाहर निकाला। साथ ही प्रत्येक की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।