आजकल खुद को फिट रखने के लिए बहुत से लोग जिम (Gym) जाते हैं। हालांकि, जिम में वर्कआउट के समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है वरना अति-उत्साह में की गई कोई भी कोशिश जानलेवा साबित हो सकती है। मैक्सिको के जिम में ऐसे ही एक हादसे का शिकार महिला ने कुछ ही सेकंड में दम तोड़ दिया। महिला जिम में 180 किलो का वजन उठाने की कोशिश कर रही थी।

ये वीडियो परेशान करने वाला है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार 21 फरवरी को मेक्सिको के जिम फिटनेस स्पोर्ट जिमनेजियम में एक हैरान करने वाली घटना हुई। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जिम में ट्रेनर बारबेल के वजन को ठीक कर रहा है और बगल में दो महिलाएं खड़ी हैं।

अधिक वजन के कारण महिला गिर पड़ी

थोड़ी देर में उनमें से एक महिला बारबेल के पास जाती है और उसे उठाने की कोशिश करती है। महिला बहुत मुश्किल से बारबेल को उठा पाती और उसका वजन अपने कंधे पर डाल लेती है, लेकिन कुछ ही सेकंड में वह उसके वजन के कारण नीचे गिर जाती है। कुछ सेकेंड महिला की गर्दन बारबेल के वजन के नीचे ही दबी दिख रही है। इस दौरान वहां खड़ी लड़की चिल्लाने लगती है और पास ही खड़ा ट्रेनर तुरंत महिला को निकालने के लिए पहुंच जाता है।

कुछ सेकंड में ही महिला ने तोड़ा दम, पास खड़ी लड़की चिल्लाती रही

जिम में मौजूद वर्कआउट कर रहे लोग भी तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं और महिला को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं, तो वह निर्जीव अवस्था में जमीन पर गिर पड़ती है। ट्रेनर महिला को उठाने की कोशिश करता है, लेकिन महिला कोई हरकत करती दिखाई नहीं दे रही है। वहां मौजूद लोग हताशा में अपने सिर पर हाथ रखते दिख रहे हैं। ट्रेनर को इस बात का अंदाजा हो जाता है कि महिला की मौत हो चुकी है तो वह लाश से दूर खड़ा हो जाता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।