ईरान और इजरायल के बीच तनाव जारी है। इजरायल की ओर से लेबनान पर किए गए हमलों और हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह की इन हमलों में मौत के बाद ईरान ने बीते दिनों इजरायल पर जमकर मिसाइल दागी थी। जिसके बाद यह संभावना बनी हुई है कि इजरायल अब ईरान पर हमला कर सकता है। इजरायल की गाजा में जारी कार्रवाई को भी कल (7 अक्तूबर) एक साल पूरा हो रहा है।
7 अक्तूबर, 2023 को इजरायल पर हमास की ओर से एक घातक हमला किया गया था। जिसमें लगभाग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 बंधक बनाए गए थे। जिसके बाद से अब तक इजरायल पर गाजा पर लगातार हमले करता रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इन हमलों से लगभग 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और गाजा की लगभग पूरी 2.3 मिलियन आबादी विस्थापित हो गई है। यहां जानिए बड़े अपडेट्स…
- ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रवक्ता के हवाले से सरकारी मीडिया ने बताया कि रविवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ईरान के हवाई अड्डों से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। प्रवक्ता ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए कहा कि उड़ानें रोकी गई हैं।
- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की है कहा है कि इजरायल पर किसी भी संभावित हथियार प्रतिबंध से ईरान और उसके सहयोगियों को ही फायदा होगा। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पहले गाजा संघर्ष का राजनीतिक समाधान खोजने के प्रयास के तहत इजरायल को हथियारों की आपूर्ति रोकने का आह्वान किया था।
- रॉयटर्स के मुताबिक रविवार सुबह गाजा पट्टी में विस्थापित व्यक्तियों को आश्रय देने वाली एक मस्जिद और एक स्कूल को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए और 93 अन्य घायल हो गए हैं। कल 7 अक्तूबर है
- द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने रविवार को उत्तरी शहर हाइफा के पास एक इजरायली सैन्य अड्डे पर हमला करने वाले ड्रोन लॉन्च किए हैं।
- इजरायली सेना ने बताया कि रविवार को उत्तरी गाजा से दागे गए रॉकेट दक्षिणी इज़रायल में गिरे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने एक बयान में कहा कि उत्तरी गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में घुसते हुए कई मिसाइलों की पहचान की गई। एक मिसाइल को रोक दिया गया, कई खुले इलाकों में गिरीं। कल (7 अक्तूबर) से पहले इजारायली सेना अलर्ट मोड पर है।