कनाडा में साल 2014 में एलेक्सेंडर स्कॉट नाम के युवक ने एक 19 साल की लड़की का रेप किया गया था। यहां के कैल्गरी शहर में मामले का ट्रायल चला। केस की सुनवाई कर रहे जज रॉबिन कैंप ने ना सिर्फ स्कॉट को आरोप मुक्त माना, बल्कि रेप पीड़िता से ही कई एक अजीबो-गरीब सवाल पूछ बैठे। रॉबिन कैंप ने पीड़िता से कहा कि रेप के दौरान उसने अपने घुटने क्यों नहीं चिपकाए रखे, ताकि रेप से बच सके।
यह उन कई सवालों में से एक था जो जज ने रेप पीड़िता से पूछे गए। इतनी ही नहीं, जज ने रेप पीड़िता को ही इस मामले का दोषी माना और दुष्कर्म के आरोपी एलेक्सेंडर स्कॉट को बरी कर दिया।
जज की इस हरकत के बाद से दुनिया भर के लोगों में गुस्सा है। यहां तक कि अब तो खुद जज की ही नौकरी खतरे में पड़ गई। अब अपनी नौकरी बचाने के लिए वह खुद अदालत में अपनी सुनवाई के लिए दौड़भाग कर रहे है। इस मामले में अब कैनेडियन ज्यूडिशियल काउंसिल के सामने जज कैंप के मामले की सुनवाई हो रही है।
ट्विटर पर लोगों ने इस हरकत के लिए जज को बहुत बुरा-भला कहा। जहां कुछ लोगों को तो भरोसा ही नहीं हुआ कि कोई जज ऐसा भी कह सकता है, वहीं कई लोगों का कहना है कि जज को बर्खास्त कर देना चाहिए।
Why couldn't his mother?
— PF (@PeterFearns) July 6, 2016
https://twitter.com/websterssay/status/750611576772759553
.How can judge said stupidities like this to someone have been rape as this girl,I don't get it what kind of human is him.
— E. Girald (@EGirald) July 7, 2016