Canada PM Justin Trudeau Breaks Down: कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में गुरुवार को कैमरे के सामने रो पड़े। इस हफ्ते के आखिर में लिबरल पार्टी के नेतृत्व के लिए होने वाले चुनाव के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। अपने 10 साल के शासनकाल के दौरान चुनौतियों को याद करते हुए वे भावुक हो गए।

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर मैंने इस कार्यकाल में हर दिन यह सुनिश्चित किया है कि मैंने कनाडाई लोगों को सबसे पहले रखा है, कि मैं लोगों का साथ दूं और इसीलिए मैं आप सभी को यह बताने के लिए यहां पर हूं कि हम आपके साथ हैं। इस सरकार के आखिरी दिनों में भी हम आज और भविष्य में भी कनाडाई लोगों को निराश नहीं करेंगे।’ उन्होंने कहा कि कनाडाई लोगों की सेवा करना उनकी जिंदगी का सम्मान रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप पर भी किया कटाक्ष

ट्रूडो ने कहा कि कनाडा तब तक अपने रुख पर अड़ा रहेगा और जवाबी टैरिफ को आगे बढ़ाएगा जब तक कि ट्रंप टैरिफ पर पूरी तरह से पीछे नहीं हट जाते। उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट सभी टैरिफ हटाना है। ट्रूडो ने कहा, ‘अमेरिका फर्स्ट तब सबसे अच्छा होता है जब कनाडाई और मैक्सिकन भी सफल होते हैं। हमारे बीच जीत-हार वास्तव में उनके लिए जीत-जीत से भी बदतर होगी। यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार में राष्ट्र-राज्यों के बीच संबंधों में सच है। यह शायद रियल एस्टेट सौदों में सच नहीं है।’

टकराएंगे अमेरिका और कनाडा?

बता दें कि मंगलवार को ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया। इसकी वजह से व्यापार में तनातनी बढ़ गई और कनाडा ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस फैसले को पलट दिया और मैक्सिकन और कनाडाई आयात पर टैरिफ से अमेरिकी वाहन निर्माताओं को एक महीने की छूट दे दी।

लिबरल पार्टी अपने नेता के नाम की करेगी घोषणा

लिबरल पार्टी रविवार को अपने अगले नेता के नाम की घोषणा कर देगी। वह पार्टी को अक्टूबर महीने में होने वाले चुनावों में आगे की तरफ ले जाएगा और इससे भी खास बात यह है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ में बातचीत करेगा। खतरे में कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार