इजरायल के हमले में हमास का चीफ याह्या सिनवार ढेर हो गया है। इसे इजरायल बड़ी उपलब्धि मान रहा है। इजरायल का आरोप है कि सिनवार ने ही पिछले साल अक्तूबर में उस पर बड़े हमले की साजिश रची थी। पूरे मामले का वही मास्टर माइंड था। सिनवार की मौत के बाद अब हमास की कमान किसके हाथ में होगी इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। सिनवार को ईरान का बेहद करीबी माना जाता है। अब 4 लोगों के नाम चर्चा में हैं जिन्हें हमास की कमान सौंपी जा सकती है।
इन चार नामों को लेकर हो रही चर्चा
चर्चा में पहला नाम महमूद अल-जाहर का है। यह हमास के संस्थापक सदस्यों में से एक रह चुका है। वह ना सिर्फ इजरायल के साथ युद्ध में लड़ाकों को ट्रेनिंग देने का काम करता रहा है बल्कि गाजा के शासन के लिए नीतियां बनाने में भी उसकी अहम भूमिका रही है। वह 2006 में गाजा में बनी हमास सरकार में विदेश मंत्री भी रह चुका है। इसके अलावा याह्या सिनवार का भाई मोहम्मद सिनवार भी हमास चीफ की रेस में आगे चल रहा है। पिछले कई सालों से वह हमास में एक्टिव है। अमेरिका का भी मानना है कि वह याह्या की जगह ले सकता है। पिछले काफी समय से वह इजरायल के निशाने पर है लेकिन हर बार वह बचता रहा है।
इसके अलावा खलील अल-हय्या का नाम भी रेस में चल रही है। फिलहाल वह कतर में है। उसने इजरायल के साथ सीजफायर को लेकर हुई चर्चा में कई बार भाग लिया है। उसका नाम कट्टरपंथी नेताओं के तौर पर सामने नहीं आता है। अगर हमास अब इजरायल के साथ चर्चा चाहता है तो खलील को कमान सौंप सकता है। इसके अलावा एक और नाम चर्चा में है। हमास लीडर अबू मरजौक पॉलिटिकल ब्यूरो का सदस्य है। मुस्लिम ब्रदरहुड से अलग होकर हमास के गठन में इसकी बड़ी भूमिका रही है। यह हमास की वित्तीय मामलों को भी संभालता है।