Iran-Israel Conflict: इजरायल के द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों में अब तक ईरान के कई कमांडर्स मारे जा चुके हैं। इजरायल की सेना (IDF) ने शनिवार को बताया कि ईरान के कमांडर सईद आजादी को भी ढेर कर दिया गया है। IDF ने अपने X हैंडल पर बताया, “इजरायल को खत्म करने की इरानी शासन की योजना के संस्थापक सईद इजादी को कोम इलाके में एक सटीक हमले में मार गिराया गया।”
रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने इजादी की मौत की पुष्टि की। बताना होगा कि IDF ने शुक्रवार रात को कोम में रात भर हमले किए।
IDF ने इजादी को इजरायल को खत्म करने की इरान की योजना का संस्थापक कहा है, इससे समझा जा सकता है कि इजादी ईरान के लिए कितना महत्वपूर्ण था और उसका मारा जाना इजरायल के लिए जंग के मैदान में एक बड़ी कामयाबी है।
क्या ईरान का साथ देगा पाकिस्तान या फिर अमेरिका के दबाव में शांत बैठ जाएगा?
आइए आपको बताते हैं कि सईद इजादी कौन था?
2023 के हमले के योजनाकारों में शामिल था इजादी
इजरायल की सेना के मुताबिक, इजादी कुद्स फ़ोर्स की फ़िलिस्तीन कोर का कमांडर था। वह ईरानी शासन और हमास के बीच मुख्य समन्वयक था और 7 अक्टूबर 2023 के हमले के प्रमुख योजनाकारों में से एक था, इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे। बताना होगा कि इस हमले के बाद गाजा में युद्ध छिड़ गया था जो अब तक जारी है और इसमें 54,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
इजरायल की सेना ने कहा, “वह (इजादी) IRGC और हमास के नेताओं के बीच सैन्य समन्वय का काम करता था। इजादी ईरान से हमास को आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए भी जिम्मेदार था।”
इजादी पर यह भी आरोप था कि उनका मकसद हमास की सैन्य विंग को फिर से खड़ा करना और यह सुनिश्चित करना था कि गाजा की सत्ता पर हमास का कब्जा बना रहे।
इजादी की मौत को उपलब्धि बताया
इजरायल के विदेश मंत्री ने कहा कि इजादी ने 7 अक्टूबर के हमलों से पहले हमास को धन और हथियार मुहैया कराए थे। उन्होंने इजादी की मौत को इजरायल की खुफिया एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि और मारे गए नागरिकों व बंधकों के लिए इंसाफ बताया।
यह भी पढ़ें- ‘हवाई भाड़ा बढ़ने की चिंता, बंद हो सकता है पोर्ट…’, ईरान-इजरायल संघर्ष को लेकर एक्सपोर्टर्स परेशान