इजरायल की सेना ने हिजबुल्लाह चीफ रहे नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन को भी एक हमले में ढेर कर दिया है। इसकी पुष्टि आईडीएफ की ओर से की गई है। सफीद्दीन को नसरल्लाह का करीबी माना जाता था। कई मौकों पर उसे नसरल्लाह के साथ देखा गया है। इसे लेकर हिज्बुल्लाह की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। हिज्बुल्लाह ने ना तो मौत की पुष्टि की है और ना ही इसे लेकर खंडन जारी किया है। बताया जा रहा है कि सफीद्दीन 4 अक्तूबर के बाद से हिज्बुल्लाह के संपर्क में नहीं था।
IDF ने जारी किया बयान
सफीद्दीन की मौत को लेकर इजरायल की सेना आईडीएफ की ओर से बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि तीन सप्ताह पहले उसने एक हमले में हिज्बुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख हाशेम सफीद्दीन और हिजबुल्लाह के खुफिया निदेशालय के प्रमुख अली हुसैन हाजिमा समेत कई कमांडरों को ढेर कर दिया है। यह जानकारी इजरायली सेना के दक्षिणी बेरूत पर हमले के बाद सामने आई है।
देर रात आईडीएफ की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि उसने जिस ठिकाने को तबाह किया उसमें हिज्बुल्लाह के 25 आतंकी मौजूद थे। इससे पहले 8 अक्तूबर को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि उनकी सेना ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को मार गिराया है। हालांकि तब उन्होंने सीधे तौर पर सफीद्दीन का नाम नहीं लिया था।
इजरायल-ईरान युद्ध की फुल कवरेज के लिए यहां करें क्लिक
कौन था हाशेम सफीद्दीन?
हाशेम सफीद्दीन इजरायल के हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का रिश्तेदार था। ईरान के साथ उसके अच्छे संबंध बताए जाते हैं। वह सत्ताधारी शूरा परिषद का सदस्य भी था। उसने सबसे सुरक्षित माने जाने वाले कोम शहर में रहकर पढ़ाई की है। सफीद्दीन के बेटे ने ईरान की कुद्स फोर्स के पूर्व कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी से शादी की थी। अमेरिका ने उसे 2020 में हुए एक ड्रोन हमले में मार गिराया।