Who is Hassan Nasrallah: इजरायल ने हिजबुल्लाह पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। इजरायली सेना ने आज बताया कि बेरूत में हुए हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह मारा गया। हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि नसरल्लाह से शुक्रवार रात से ही संपर्क टूट गया था। इन सब के मन में एक ही सवाल आता होगा कि आखिर यह हसन नसरल्लाह कौन था और लेबनान में उसकी ताकत कितनी है।

कौन था हसन नसरल्लाह?

हसन नसरल्लाह 31 अगस्त 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में जन्मा था। एक गरीब किराना व्यापारी के परिवार में जन्मे नसरल्लाह के आठ भाई-बहन थे। हसन नसरल्लाह ने साल 1992 में हिजबुल्लाह के चीफ की कमान संभाली थी। उस समय से लेकर वह हिजबुल्लाह के नेतृत्व समूह के महासचिव के तौर पर काम कर रहा था। 64 साल के हसन नसरल्लाह को लेबनान का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता था। वह इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक था। वह केवल लेबनान ही नहीं बल्कि पश्चिम एशिया के शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता था।

इजरायल के साथ युद्ध ने अरब जगत में नसरल्लाह की ताकत को और ज्यादा मजबूत किया है। इसी के नेतृत्व में हिजबुल्लाह ने 2000 में दक्षिणी लेबनान पर इजरायल के 30 साल के कब्जे को खत्म करने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। 2006 में 34 दिनों के युद्ध के बाद इजरायल के खिलाफ जीत का ऐलान करने के बाद में वह मध्य पूर्वी देशों का हीरो बनकर उभरा।

‘आतंकी घटनाओं में जिस देश के फिंगरप्रिंट शामिल, जिसने बांग्लादेश में नरसंहार करवाया…’, भारत ने UN में पाकिस्तान को लगाई जमकर फटकार

इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना

इजरायली हमलों में पूर्वी और दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया गया। इजरायली जेट विमानों ने दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ों पर रात भर बमबारी की। इससे कई सारी इमारतें तबाह हो गई। आईडीएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।

दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में नसरल्लाह की बेटी जैनब की भी मौत हो गई है। इजरायली बयान में कहा गया कि हसन नसरल्लाह के हिजबुल्लाह के महासचिव के 32 साल के शासनकाल के दौरान वह कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की हत्या और हजारों आतंकी गतिविधियों का प्लान बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था।