Hassan Nasrallah Death: इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है। तीन दशकों तक हिजबुल्लाह का नेतृत्व नसरल्लाह ने किया था। हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरूल्लाह के मारे जाने के बाद सवाल ये उठ रहा है कि अब इस आतंकी संगठन का आका कौन बनेगा? इब्राहिम अकील और शीर्ष कमांडर फुआद शुक्र की मौत के बाद अब अगर किसी का नाम सबसे पहले आ रहा है तो वह हाशिम सफीदीन का है। वह नसरल्लाह का काफी करीबी माना जाता है।

इजरायली हमले में बचा सफीदीन इस समय हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद का चीफ है और जिहाद परिषद का सदस्य है। नसरल्लाह का चचेरा भाई सफीद्दीन कई सालों से हिजबुल्लाह के अंदर एक अहम शख्स रहा है। वह इजरायल और अमेरिका की आलोचना के लिए भी काफी मुखर नजर आया है। इतना ही नहीं वह फिलिस्तीनी मुद्दों की लगातार वकालत करता रहा है।

कौन है हाशिम सफीउद्दीन?

हाशिम सफीउद्दीन का जन्म 1964 में दक्षिणी लेबनान के डेर कानून अल-नहर में हुआ था। उसको लंबे समय से नसरल्लाह के उत्तराधिकार के तौर पर तैयार किया जा रहा था। वह ईरान में पढ़ाई कर रहा था। उसको 1990 के दशक में ईरान से वापस बुला लिया गया था। ऐसा इस वजह से किया गया था ताकि वह हिजबुल्लाह के अंदर नेतृत्व की भूमिका निभा सके। नसरल्लाह ने जब हिजबुल्लाह की बागडोर संभाली थी उसी के मजह दो साल के बाद सफीउद्दीन को समूह की कार्यकारी परिषद का चीफ नियुक्त किया गया।

Nasrallah Killed: महबूबा मुफ्ती ने हसन नसरल्लाह की मौत के बाद चुनाव प्रचार किया रद्द, बोलीं- हम इस दुख की घड़ी में…

पिछले तीन दशकों में सफीउद्दीन ने हिजबुल्लाह के कई अभियानों का मैनेजमेंट किया है। इतना ही नहीं उसने वित्त जैसे क्षेत्रों की भी अच्छी खासी देखरेख की है। नसरल्लाह ने रणनीतिक मामलों पर ज्यादा फोकस किया। बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह के गढ़ दहियाह में हाल ही में एक कार्यक्रम में उसने कहा था कि हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें और हमारे रॉकेट आपके साथ हैं।

अमेरिका ने आतंकी घोषित किया था

हाशिम खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज बताता है। लेकिन यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने 2017 में इसे आतंकवादी घोषित कर दिया था। हिजबुल्लाह पर अमेरिकी बैन का जवाब देते हुए उसने कहा था कि इस तरह की कार्रवाइयां हिजबुल्लाह के इरादों को और मजबूती देंगी। हिजबुल्लाह की गतिविधियां का समर्थन करने की वजह से उसे सऊदी अरब ने साल 2017 में ही ब्लैक लिस्ट कर दिया था। 2006 में इजरायल ने जब नसरल्लाह की हत्या की कोशिश की थी तो वह छिप गया था। वहीं सफीदीन ही ज्यादातर नजर आता था। लेबनान में हिजबुल्लाह के मारे गए लड़ाकों के अंतिम संस्कार में भी वह ही नजर आता था।