India-Canada Tension: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत पर आरोप लगाने वाले कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने ही देश में बुरी तरह घिर गए हैं। कनाडा में विपक्षी पार्टियों ने ट्रूडो सरकार के रुख पर सवाल खड़े किए हैं। विपक्षी पार्टियों के नेताओं का कहना है कि ट्रूडो इस मुद्दे को भुनाने में लगे हुए हैं। कनाडा की विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के चीफ पियरे पोलीवरे ने कनाडाई पीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने इस मुद्दे पर जनता के सामने सबूत पेश करने की मांग भी की।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पियरे पॉलिवेयर कनाडा के नेता प्रतिपक्ष हैं। उन्होंने मंगलवार को एक बयान जारी किया। इसमें कहा कि भारत समेत किसी भी दूसरे देश में हस्तक्षेप को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। यह सब यहीं पर रूक जाना चाहिए। हमारी सरकार का पहला मकसद यही होना चाहिए कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे।

उन्होंने ट्रूडो सरकार को भी आड़े हाथों लिया। पियरे ने कहा कि पिछले 9 सालों से ट्रूडो की सरकार नागरिकों की सुरक्षा को लेकर नाकामयाब ही दिखी है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर कनाडाई पीएम के पास में सबूत मौजूद हैं तो इसको जनता के सामने लाया जाना चाहिए।

Canada: अपनी ही पार्टी में बड़ी बगावत का सामना कर रहे जस्टिन ट्रुडो, ये नेता ले सकती उनकी जगह

कनाडाई पीएम के रुख पर सवाल उठे

पीपल्स पार्टी ऑफ कनाडा के मुखिया मैक्सिम बर्नियर ने भी ट्रूडो सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडाई पीएम की सरकार किसी का ध्यान दूसरे मुद्दों पर ना जाए इसलिए इस तरह के विवाद को आगे बढ़ा रही है। बर्नियर ने हरदीप सिंह निज्जर की नागरिकता को लेकर भी कई सवाल उठाए। उन्होंने प्रधानमंत्री ट्रूडो को अपनी इस गलती को सुधारने की भी सलाह दी। साथ ही यह भी कहा कि इस मुद्दे को भारत के साथ मिलकर सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने यह इस समय कनाडा में ऐसे दावेदार भी रह रहे हैं जो खुद को शरणार्थी होने का दावा करते हैं।

कनाडा के हिंदू सांसद ने भी दी प्रतिक्रिया

कनाडा के हिंदू सांसद चंद्रा आर्य ने भी मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं कनाडा के हिंदू-कनाडाई लोगों से कहना चाहूंगा कि हम सब इस देश के सबसे शिक्षित समुदायों में से एक हैं। हम सभी कनाडा के विकास में अहम रोल निभा रहे हैं। फिर भी राजनेता अक्सर इसे कमजोरी समझ लेते हैं। सांसद ने यह भी कहा कि अभी तक मैंने किसी भी नेता को हिंदू-कनाडाई लोगों को यह भरोसा देते हुए नहीं सुना जो इन सभी घटनाओं की वजह से काफी भय के माहौल में जी रहे हैं।