इजरायल के रक्षा मंत्री ने बड़ी चेतावनी देते हुए साफ कहा है कि ग़ज़ा शहर को पूरी तरह तबाह कर दिया जाएगा। अगर हमास ने इजरायल की शर्तों को नहीं माना तो उस स्थिति में गाजा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

अब इजरायली रक्षा मंत्री का यह बयान तब आया है जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही साफ कर दिया है कि सैन्य ताकत की मदद से गाजा पर कब्जा किया जाएगा। अब जानकारी के लिए बता दें कि इजरायल पहले ही साफ कर चुका है कि सीजफायर तभी किया जाएगा जब उसके सभी कैदियों को हमास द्वारा रिहा किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ हमास भी लगातार कह रहा है कि युद्ध उसी स्थिति में खत्म होगा जब इजरायल सीजफायर के लिए तैयार हो जाएगा। हमास का कहना है कि इजरायल के सभी कैदियों को तभी छोडा जाएगा जब युद्ध विराम होगा। अब एक तरफ हमास ने अपनी शर्तें साफ कर दी हैं तो वहीं दूसरी तरफ गाजा को लेकर इजरायल की रणनीति भी तैयार है।

इजरायल ने क्या घोषणा की है?

इजरायल की सेना ने कहा है कि वो गाजा सिटी पर अपना कब्जा करेंगे। यह वही इलाका है जहां पर बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी रहते हैं। फॉक्स न्यूज से बात करते हुए प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा था कि हम गाजा सिटी पर कब्जा करने पर विचार कर रहे हैं जिससे हमारी सुरक्षा पुख्ता हो सके और हम हमास के आतंक को खत्म कर सके। नेतन्याहू ने यह भी बताया है कि वे एक स्वतंत्र सरकार को जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

सिर्फ गाजा सिटी पर क्यों कब्जा?

यहां पर समझने वाली बात यह है कि पीएम नेतन्याहू पहले कहते थे कि पूरे गाजा पर इजरायल का कब्जा होगा, लेकिन अब जो नया प्लान सामने आया है, उसके मुताबिक पहली प्राथमिकता सिर्फ गाजा सिटी को दी जा रही है। बीबीसी की एक रिपोर्ट बताती है कि यह सिर्फ एक शुरुआती कदम हो सकता है और आगे चलकर और इलाकों पर भी कब्जा संभव है। इजरायल खुद कहता है कि वर्तमान में उसके पास गाजा के 75% हिस्से पर कब्जा है।