Israel Attack Iran: इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ के तहत हमले (Israel Attacks Iran) किए। इस हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के चीफ कमांडर हुसैन सलामी की भी मौत हो गई है। ईरान की मीडिया ने इसकी पुष्टि की है। वहीं ईरान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन पर आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि हम ईरानी शासन को परमाणु हथियार हासिल करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं और यह न केवल इजरायल बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है।

आईडीएफ के प्रवक्ता एफी डेफ्रिन ने कहा, ‘सालों से ईरानी शासन ने इजरायल राज्य के विनाश का आह्वान किया है। इस टारगेट को हासिल करने के लिए ठोस मिलिट्री ऑपरेशन की योजना बनाई और आगे बढ़ाया है। हाल के महीनों में इंटेलिजेंस से संकेत मिला है कि ईरान परमाणु हथियार हासिल करने के पहले से कहीं ज्यादा करीब है। आज सुबह IDF ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को टारगेट करते हुए सटीक हमले किए। इसका मकसद भविष्य में शासन की परमाणु बम विकसित करने की क्षमता को रोकना है। हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है। हम ईरानी शासन को परमाणु हथियार हासिल करने की इजाजत नहीं दे सकते। यह ना केवल इजरायल के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है। यह ऑपरेशन हमारे यहां रहने के अधिकार, हमारे भविष्य और हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में है।’

कौन हैं ईरान के आर्म्ड फोर्सेस के चीफ मोहम्मद बघेरी

इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ दिया नाम

इजरायल ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ (Rising Lion) नाम दिया है। इजरायली पीएम ने कहा कि ईरान पर हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक उसकी तरफ से इजरायल के अस्तित्व को खतरा है, वह खत्म नहीं हो जाता। उन्होंने बिल्कुल साफ शब्दों में कहा कि यह लड़ाई कुछ घंटों या दिन की नहीं है, बल्कि यह तब तक चलेगी जब तक हमारे टारगेट पूरे नहीं हो जाते। इजरायली पीएम ने कहा, ‘कुछ ही समय पहले इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरू किया था, जो इजरायल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को कम करने के लिए एक टारगेटेड सैन्य अभियान था। यह अभियान उतने दिनों तक जारी रहेगा, जितने दिनों तक (न्यूक्लियर) प्रसार को खत्म करने में लगेगा।’

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सुबह-सुबह एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा, ‘पिछले साल ईरान ने इजरायल पर 300 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। इनमें से हर एक मिसाइल में एक टन विस्फोटक होता है और इससे सैकड़ों लोगों की जान को खतरा है। जल्द ही, ये मिसाइलें परमाणु हथियार ले जा सकती हैं, जिससे सैकड़ों नहीं, बल्कि लाखों लोगों की जान को खतरा हो सकता है। ईरान तीन साल के अंदर 10,000 बैलिस्टिक मिसाइलें बनाने की तैयारी कर रहा है। अब जरा कल्पना करें, कल्पना करें कि न्यूजर्सी के साइज के देश पर 10,000 टन टीएनटी गिरे। यह एक बहुत बड़ा खतरा है। इसे रोका जाना चाहिए।’ पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग