रूस का एक मछली पकड़ने वाला फ्रीजर पोत रूस के फार ईस्ट में ओखोतस्क के समुद्र में डूब गया और इस हादसे में चालक दल के कम से कम 54 लोगों की मौत हो गयी।
पोत में चालक दल के 132 सदस्य सवार थे. रूसी संवाद समिति इतरतास ने कहा, ‘‘ 54 पीड़ितों के शवों को बरामद कर लिया गया है। चालक दल के 63 सदस्यों को जिंदा बचा लिया गया है.’’ 15 नाविक अभी लापता हैं।
रूस के फार ईस्ट क्षेत्र में बेहद कम आबादी वाले मुख्य कस्बे मैगादान के दक्षिण में 250 किलोमीटर दूर डेल्नी वोस्तोक कामचात्का तट के समीप डूब गया।
वीडियो में देखें…
स्थानीय जहाजरानी बचाव समन्वय केंद्र के एक अधिकारी ने इतरतास को बताया कि पोत पर 78 रूसी और म्यामांर के कम से कम 40 लोग सवार थे।
इनमें उक्रेन , लिथुआनिया और वानुअतु के चालक भी थे। इस मामले में और जानकारी हासिल करने के लिए एएफपी का रूसी आपात स्थिति मंत्रालय से संपर्क नहीं हो पाया।