यूक्रेन और रूस के बीच गुरुवार (3 मार्च 2022) को युद्ध आठवें दिन बेहद भावुक करने वाली खबर सामने आई। युद्धग्रस्त यूक्रेन में एक रूसी सैनिक को स्थानीय लोग पकड़ लेते हैं। रूसी सैनिक सरेंडर कर देता है, इसके बाद यूक्रेन के नागरिक उसे पेस्ट्री खिलाते हैं, ड्रिंक देते हैं और इतना ही नहीं, सैनिक की उसकी मां के साथ बात भी करवाते हैं। मानवता की मिसाल पेश करने वाला यह वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है।
रूसी सैनिक ने जब अपनी मां से बात की तो वह भावुक हो गया। रूसी सैनिक की मां को फोन लगाने के बाद यूक्रेन की महिला कहती है, ‘आपका बेटा एकदम सुरक्षित है।’ यह सुनकर रूसी सैनिक की मां और सैनिक दोनों एक-दूसरे को देखकर रोने लगते हैं, तभी एक यूक्रेनी शख्स पीछे से कहता है कि पता नहीं ये रूसी सैनिक यहां क्यों आए हैं, इसके जवाब में दूसरा यूक्रेन का नागरिक कहता कि इनकी गलती नहीं है ये किसी और ने किया है। यूक्रेन के नागरिक का इशारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर था।
यह घटना बताती है कि रूस और यूक्रेन ऐतिहासिक तौर पर एक-दूसरे से कितने जुड़े रहे हैं। यह भावना सिर्फ यूक्रेन के नागरिकों ही नहीं है बल्कि रूसी सैनिकों में भी यूक्रेन के नागरिकों के प्रति सहानुभूति देखने को मिल रही है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कई रूसी सैनिक यूक्रेन में तबाही का मंजर देखकर बेहद दुखी हैं। उन्हें अंदाजा नहीं था कि वर्ल्ड वॉर-2 में सोवियत के साथ ही जंग लड़ने वाला यूक्रेन पर उन्हें हमला करना पड़ेगा। यूक्रेन एक समय सोवियत संघ का ही हिस्सा था। रशियन लोग उन्हें अपना ही मानते हैं। ऐसे में खबर ये भी आ रही हैं कि रूसी सैनिक अपने युद्धपोतों को खुद ही नुकसान पहुंचा रहे हैं, ताकि उन्हें यूक्रेन के नागरिकों की जान न लेनी पड़े।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, रूसी सैनिक अपने टैंकों को छोड़कर यूक्रेन के नागरिकों के सामने खुद ही सरेंडर कर रहे हैं। रूसी सैनिक यूक्रेन के नागरिकों से माफी मांग रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के इन दावों की ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने भी पुष्टि की है। एजेंसी का दावा है कि उसने रूसी सैनिकों के बीच रेडियो पर बातचीत को रिकॉर्ड किया है, जिसमें ऐसे संदेश मिले हैं, जिनमें रूसी सैनिक यूक्रेन के नागरिकों को मारने से इनकार करने की बात कह रहे हैं।