“पब्लिक टॉयलेट यूरिनल्स बन चुके हैं। लोग जानवरों जैसे खड़े होकर वहां पेशाब करते हैं। मुसलमान जब ऐसा करते हैं, तो यह और भी बुरा है।” ये बातें हम नहीं कह रहे हैं। बल्कि एक मुस्लिम इमाम ने कहीं हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त उनके इसी भाषण की वीडियो क्लिपिंग वायरल हो रही है। वह इसमें पब्लिक यूरिनल्स इस्तेमाल करने वाले मुसलमानों पर आग बबूला नजर आते हैं और उनके ऐसा करने पर आगे विरोध भी जताते हैं। मामला इसी साल 10 अप्रैल के आसपास का है। ऑस्ट्रेलिया में अब्दुल घानी अल्बाफ नाम के इमाम रहते हैं। मुसलमानों के पब्लिक यूरिनल्स इस्तेमाल करने वाले भाषण में वह अपनी राय खुलकर जाहिर करते दिखते हैं। यहां सिडनी शहर के पश्चिमी इलाके में तब ऑबर्न में एक कार्यक्रम हुआ था। वहां इन्हीं इमाम ने 48 मिनटों का एक भाषण दिया था। उन्होंने कहा था, “जो लोग अल्लाह को मानने से मना करते हैं। उन्हें कब्र के भीतर अपनी गलत हरकतों के लिए सजा मिलती है, जिसमें बुरी अफवाहें फैलाना और पब्लिक यूरिनल्स में एक-दूसरे के सामने पेशाब करना शामिल है।”

[jwplayer L307PhLa-gkfBj45V]

फेसबुक पर उनके इसी भाषण का छोटा सा हिस्सा वायरल हो रहा है। वह इसमें कहते हैं, “हर पब्लिक टॉयलेट या पुरुषों के लिए बने टॉयलेट अब यूरिनल्स बन चुके हैं। वहां लोग जानवरों की तरह खड़े होते हैं और एक-दूसरे के सामने पेशाब करते हैं। ऐसे में सबसे बुरा यह है कि मुसलमान इन पब्लिक यूरिनल्स का इस्तेमाल करते हैं।”