दुनिया में आतंक का सबसे बड़ा नाम बना चुके आतंकी संगठन आईएस का एक और खौफनाक चेहरा सामने आया है। एक वीडियो में आईएस के कुछ आतंकियों को उस समय ठहाके मारकर हसते हुए देखा गया जब पीछे रेप हो रही एक महिला मदद के लिए चिल्ला रही है।
वीडियो इराक के शिरकत में मारे गए एक आईएस आतंकी के फोन से मिली है। वीडियो में एक आतंकी उस समय अपने दोस्त के कपड़ों से खेलता दिख रहा है, जबकी उसका वह दोस्त महिला का रेप करने में मशगूल है। सोफे पर बैठे दो अन्य लोग भी उस समय ठहाके मारकर आतंकी की हरकत पर हस रहे हैं, जब पीछे से रेप का शिकार हो रही महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही है।
यह भी पढ़ें: Video: भारत में हमला करने के लिए कराची में खुलेआम मांगा जा रहा चंदा
एक कमरे में बैठकर अपने दोस्त के कपड़ों के साथ खेल रहा यह आतंकी एक ग्लास से बार-बार कुछ पी भी रहा है। इराकी भाषा में बोलते हुए इस आतंकी ने कहा कि ” मैं दासी के साथ संबंध बना रहे अपने दोस्त अबू अजीज के कपड़े उठा लाया हूं और अब वह कमरे से नंगा ही बाहर आएगा। यह वीडियो मेरे दोस्ते अबू के नाम।”
बताया जा रहा है यह वीडियो मारे गए एक आतंकी के फोन से मिली है। फ्लोर पर बैठे आंतकी के वॉकी-टॉकी से रेप का शिकार हो रही महिला के चिल्लाने की भी आवाज आ रही है।
देखें वीडियो-