वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने देश में ‘आर्थिक आपातकाल’ की अवधि चौथी बार बढ़ा दी है। राष्ट्रपति ने यह निर्णय हालिया सप्ताहों के दौरान और गहराने वाले आर्थिक संकट से निपटने के लिए अपने पास व्यापक शक्तियां रखने के मद्देनजर लिया है। वेनेजुएला में जनवरी से आर्थिक आपातकाल की स्थिति लागू है। राष्ट्रपति की ओर से गुरुवार (15 सितंबर) को जारी आदेश में कहा गया है कि आर्थिक आपातकाल की अवधि को 60 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। इस घोषणा के तहत समाजवादी सरकार आवश्यक खाद्य पदार्थ एवं सामान प्राप्त करने के लिए निजी कंपनियों की संपत्ति जब्त कर सकती है।