दुनियाभर में आज प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे मनाया रहा है। हर साल 14 फरवरी को मनाया जाने वाला यह दिन साल के सबसे रोमांटिक दिनों में से एक माना जाता है। लेकिन, सच तो यह है कि यह तभी होता है जब आप किसी रिलेशनशिप में हों। हाल ही में जिनका दिल टूटा हो या हाल ही में ब्रेकअप से बाहर आए लोगों के लिए यह दिन किसी सेलिब्रेशन से ज्यादा एक बुरे सपने जैसा हो सकता है। ऐसे लोग अपना दिल हल्का करने के लिए या अपने एक्स से बदला लेने के लिए यह तरीका अपना सकते हैं।

इस वैलेंटाइन डे पर अगर आपका अपने एक्स का अपमान करने का मन कर रहा है तो कुछ जू आपके लिए ऑप्शन लेकर आए हैं। इस साल अमेरिका के कई जू दिल टूटने वाले लोगों को अपने एक्स से बदला लेने के लिए एक मजेदार काम में बदलने का मौका दे रहे हैं। सैन एंटोनियो चिड़ियाघर से लेकर ब्रोंक्स चिड़ियाघर तक, ये वैलेंटाइन डे स्पेशल ऑफर जितने मज़ेदार हैं उतने ही दिल को सुकून देने वाले हैं।

सैन एंटोनियो चिड़ियाघर का ‘क्राई मी अ कॉकरोच’ ऑफर

जो लोग अपने मामले को हमेशा के लिए खत्म करना चाहते हैं, उनके लिए सैन एंटोनियो चिड़ियाघर एक कॉकरोच का नाम अपने एक्स के नाम पर रखने का मौका देता है और फिर उसे किसी जानवर को खिला सकते हैं। इसके लिए 10 डॉलर देकर अपने पूर्व प्रेमी के नाम पर एक कॉकरोच का नाम रखें। या फिर 25 डॉलर देकर किसी चूहे को अपने एक्स का नाम दें।

इन चूहों या तिलचट्टों को किसी बड़े जानवरों को खिलाने से पहले उन्हें अपने प्रेमी का नाम देने के इस ऑफर को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आप उन्हें बड़े जानवरों का भोजन बनते देखने का वीडियो भी खरीद सकते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

अंडों की कीमत में हुआ बंपर इजाफा तो ठनका चोरों का दिमाग, चुराए 35 लाख रुपये के अंडे

ब्रोंक्स जू का मजेदार वैलेंटाइन डे ऑफर

ब्रोंक्स चिड़ियाघर का नाम-ए-रोच कार्यक्रम भी दिलचस्प है जहां आप अपने पूर्व साथी के नाम पर मेडागास्कर हिसिंग कॉकरोच का नाम रख सकते हैं। हालाँकि इन कॉकरोच को जानवरों को नहीं खिलाया जाता है, लेकिन कार्यक्रम इसे आधिकारिक बनाने के लिए डिजिटल और प्रिंट करने योग्य सर्टिफिकेट प्रदान करता है। 15 डॉलर में आपको एक डिजिटल प्रमाणपत्र मिलेगा और अतिरिक्त दान पर आपको एक रोच बेल्ट बैग,एक कॉकरोच मिलेगा। इसके अलावा एक वर्चुअल मुठभेड़ जिसमें जीवित मेडागास्कर हिसिंग कॉकरोच से मुलाकात होगी और चिड़ियाघर विशेषज्ञों से बातचीत होगी।

दिल टूटने को हास्य में बदलना एक संतुष्टिदायक अनुभव है। ये कार्यक्रम मज़ेदार, हानिरहित और सबसे अच्छे तरीके से बदला लेने और दान-पुण्य के अपने अनोखे संयोजन के कारण ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

क्यों वायरल हो रहे यह ऑफर?

इस आयोजन का सबसे मजेदार हिस्सा यह है कि आप चिड़ियाघर के जानवरों को अपने नाम की श्रद्धांजलि पर दावत करते हुए देख सकते हैं। चाहे वह नाश्ते के रूप में परोसा गया कॉकरोच हो या किसी शिकारी जानवर को दिया गया जमा हुआ चूहा, अपने पूर्व प्रेमी का नाम किसी भूखे जानवर द्वारा खाते हुए देखना आपको कुछ जरूरी राहत प्रदान कर सकता है। यह कार्यक्रम न केवल एक भावनात्मक अनुभव प्रदान करता है बल्कि चिड़ियाघर के वन्यजीव कार्यक्रमों का समर्थन भी करता है, जो वन्यजीवों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने पर केंद्रित हैं। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स