अमेरिकी नौसेना ने अब तक के सबसे बड़े ‘मिसाइल डेस्‍ट्रॉयर’ जंगी जहाज को परीक्षण के लिए समंदर में उतार दिया है। 600 फुट के इस युद्धपोत का वजन 15000 टन है। यह करीब 100 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के मिसाइल को तबाह कर सकता है। अमेरिकी नौसेना ने इस पर 4.3 अरब डॉलर (करीब 28 हजार करोड़ रुपए) खर्च किए हैं। इस विशालकाय जंगी जहाज को बाथ आयरन वर्क्‍स नाम की कंपनी बना रही है। इसका नाम ‘जुमवॉल्‍ट’ अमेरिका के एडमिरल एल्मो रसेल जुमवाल्ट के नाम पर रखा गया है। एल्मो रसेल सबसे कम उम्र के नेवल ऑपरेशन्स चीफ थे।

परीक्षण के दौरान अमेरिकी इंजीनियर कम्प्यूटर और पावर सिस्टम चेक कर रहे हैं। अमेरिका इस जंगी जहाज को अगले साल अपनी नौसेना में शामिल करने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी नौसेना ‘यूएसस जुमवाल्ट’ की श्रेणी के दो और युद्धपोत बनाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ‘यूएसस जुमवाल्ट’ को ‘यूनीक एंगुलर’ डिजाइन दिया गया है, ताकि इसे कोई यह न पकड़ सके।

इस युद्धपोत की अधिकतम स्पीड 35 मील/घंटा (56 किमी/घंटा) है। इसे ‘बाथ आयरन वर्क्स’ (बीआईडब्ल्यू) ने बनाया है, जो कि वॉरशिप बनाने में माहिर मानी जाती है। अमेरिका के बाकी ‘मिसाइल डेस्‍ट्रॉयर’ युद्धपोतों से यह कितना अलग है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह उनसे 100 फीट अधिक लंबा और 20 फीट अधिक चौड़ा है। इसे बनाने में चार साल लगे हैं।

‘यूएसएस जुमवॉल्‍ट’ सी स्पैरो और टॉमहॉक जैसी मिसाइलों से लैस है, जो पलक झपकते ही टारगेट को नष्‍ट कर सकती हैं। यह एंटी सबमरीन रॉकेट वर्टिकली भी लॉन्च कर सकता है। इसका ‘कम्प्यूटर गाइडेड मिसाइल सिस्टम’ टारगेट को 63 मील (लगभग 102 किमी) की दूरी से ही निशाना बना सकता है। अमेरिका के इस खास जंगी जहाज में एडवांस गन सिस्टम लगा है। इसे लेजर वेपन या इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेल गन से भी लैस किया जा सकता है। देखें, ‘USS जुमवॉल्‍ट’ की फोटो गैलरी