अमेरिका के एक ग्रामीण कस्बाई इलाके के एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी को अंजाम देने से पहले आरोपी किशोर ने अपने घर पर पिता की हत्या की थी। अधिकारियों ने बताया कि इस गोलीबारी में दो छात्र और एक शिक्षका घायल हो गए थे। एंडरसन काउंटी शेरिफ के कार्यालय के कैप्टन गारलैंड मेजर ने बुधवार (28 सितंबर) को बताया कि पूर्वोत्तर अटलांटा से करीब 110 मील की दूरी पर स्थित इस ग्रामीण कस्बाई इलाके के स्कूल में गोलीबारी को अंजाम देने के चंद मिनटों के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक छात्र के पैर में और दूसरे के पैर के पंजे में गोली लगी है जबकि शिक्षिका के कंधे में गोली लगी थी।
अधिकारियों ने बताया कि टाउनविले प्राथमिक स्कूल में दिन में करीब पौने दो बजे गोलीबारी को अंजाम देने से पहले आरोपी किशोर ने अपने घर में 47 वर्षीय अपने पिता जेफरी ओसबर्न की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी किशोर का घर स्कूल से महज दो मील की दूरी पर है। एंडरसन काउंटी डिस्ट्रिक्ट 4 की अधीक्षक जोनी एवरी ने कहा, ‘हम इस मूर्खतापूर्ण हिंसक वारदात से दुखी हैं।’ जोनी ने हफ्ते के शेष दिनों के लिए कक्षा टाल दी है। बहरहाल, अधिकारियों ने गोलीबारी के उद्देश्य के बारे में नहीं बताया है।
गौरतलब है कि अमेरिका के साउथ कैरोलिना के एक प्राथमिक विद्यालय में बुधवार (28 सितंबर) को हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए थे। इस घटना के एक किशोर संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय चैनल डब्ल्यूवाईएफएफ को एक अधिकारी ने बताया कि टाउनविले प्राथमिक स्कूल में हुई गोलीबारी में घायल हुए लोगों में दो बच्चे और एक शिक्षक हैं। पुलिस के अनुसार बुधवार को दोपहर को टाउनविली स्कूल में गोलाबारी शुरू हुई। घायलों में टीचर को एंबुलेंस से और दो घायल बच्चों को हेलीकॉप्टर से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। अमेरिका में स्कूलों में गोलाबारी की ये पहली घटना नहीं है। अब तक इस तरह की घटना में दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। साल 2012 में एक आदमी ने एक स्कूल में इसी तरह गोली चलाकर 20 बच्चों की हत्या कर दी थी। तो वहीं साल 2007 में एक गनमैन ने यूनिवर्सिटी में गोलीबारी करके 32 लोगों की जान ले ली थी।