अमेरिका के ऑरलैंडो हवाई अड्डे से 22 वर्षीय एक युवक ने गुरुवार (20 सितंबर) को यात्री विमान चुराने की कोशिश की लेकिन इससे पहले कि वह अपने मंसूबे को अंजाम दे पाता, तुरंत ही दबोच लिया गया। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि पैसेंजर जेट की चोरी करने के मंसूबे से हवाईअड्डे की चाहरदीवारी के भीतर कूदे और उसमें सवार होकर उड़ाकर चोरी की कोशिश करने वाले लड़के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। ऑरलैंडो मेलबर्न इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रवक्ता लोरी बुकर ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी के पास से फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से प्राप्त कॉर्मशियल पायलट लाइसेंस मिला है लेकिन वह विमान नहीं उड़ा पाया था, जोकि 321 एयरबस था। मेलबर्न पुलिस प्रमुख डेविड गिलेस्पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं जो आतंकवादी घटना की ओर इशारा करते हो।” गिलेस्पी ने कहा कि लड़के ने ऐसा क्यों किया, इसका पता नहीं चला है। पुलिस ने जब उसके घर और वाहन की तलाशी ली तो किसी प्रकार का हथियार या विस्फोटक नहीं मिला। लड़का शराब के नशे में भी नहीं पाया गया।

आरोपी की पहचान निशाल संकत के तौर पर हुई है। बुकर ने बताया कि आरोपी ने हवाईअड्डे की चाहरदीवारी में कूदने से पहले अपनी कार को विमान से करीब 140 करीब मीटर की दूरी पर खड़ा किया था और इसके पहले वह इसे चलाता रहा था। विमान के फ्लाइट डेक पर लड़के के पहुंचते ही दो तकनीशियनों और दो सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया था। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने ई-मेल से जानकारी दी कि अमेरिकी एयरलाइंस का विमान में वाई-फाई ब्रॉडबैंड इंस्टॉल करने के लिए रखरखाव सुविधा में रखा गया था। महीने भर पहले ऐसी ही एक घटना में एक एयरलाइन के कर्मचारी ने एक खाली यात्री विमान सिएटल हवाईअड्डे से चुरा लिया था और एक बिखरी आबादी वाले द्वीप के पास क्रैश कर दिया था।

ऑरलैंडो मेलबर्न अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुलिस प्रमुख रेनी पुर्डन ने संवाददाताओं को बताया कि संकत पर फ्लोरिडा स्टेट कोर्ट में विमान चोरी, सेंधमारी करने, आपराधिक कृत्य के लिए बिना इजाजत किसी की प्रापर्टी में घुसने के आरोप दर्ज हुए। गिलेस्पी ने बताया कि संकत कनाडा और ट्रिनिडाड और टोबैगो का दोहरी नागरिकता वाला शख्स है और उसके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। एयरपोर्ट की तरफ से सोशल मीडिया के जरिये कहा गया कि सुरक्षा भंग होने की वजह से दो उड़ानों में देरी हुई।