अमेरिका का नया राष्ट्रपति चुने जाने में अब करीब दो सप्ताह का वक्त रह गया है। ऐसे में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अमेरिका में भारतीयों की अच्छी-खासी तादाद है और वे एक बड़ा वोट बैंक हैं, ऐसे में ट्रम्प ने उन्हें रिझाने के लिए नया तरीका निकाला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 के जिताऊ नारे ‘अबकी बार मोदी सरकार’ की तर्ज पर नया नारा दिया है- ‘अबकी बार ट्रम्प सरकार’। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने एक विज्ञापन में धीरे से कहते नजर आते हैं, ‘अबकी बार ट्रम्प सरकार’, जिसके बाद लिखकर आता है, ”अमेरिका के लिए महान, भारत-अमेरिका के रिश्ते के लिए महान।’ इस एड के पीछे ‘रिपब्लिकन हिन्दू कोअलिशन’ नाम के समूह का हाथ है। इसी समूह ने सप्ताह भर पहले न्यू जर्सी में ट्रम्प की बैठक आयोजित की थी। इस एड में दर्शकों को शुरुआत में ‘हैप्पी दिवाली’ की बधाई दी गई है, इसके बाद ट्रम्प का भाषण है।
इस दिवाली बड़े पर्दे पर क्या देखना चाहते हैं दर्शक:
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देकर कहा है कि आम चुनाव तो वे ही जीतेंगे जबकि मुख्यधारा के मीडिया और राजनीतिक पंडितों के अनुमान के मुताबिक व्हाइट हाउस की दौड़ में उनकी जीत होने की संभावना बेहद कम है। ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट उम्मीदवार 68 वर्षीय हिलेरी क्लिंटन को ज्यादातर महत्वपूर्ण राज्यों में उनपर सात अंकों की बढ़त हासिल है। फिर भी 70 वर्षीय ट्रंप का कहना है कि वे ‘व्हाइट हाउस की राह में आगे बढ़ रहे हैं।’ क्लीवलैंड की रैली में ट्रंप ने कहा, ‘आठ नवंबर का चुनाव हम जीतने जा रहे हैं। किसी और के जीतने की तो कोई संभावना ही नहीं है।’
https://www.youtube.com/watch?v=8kJ6lct6bwo
ट्रंप ने कहा, ‘अब आईएसआईएस 32 देशों में फैल चुका है। उन्होंने (हिलेरी ने) ऐसा क्यों होने दिया। पूरी दुनिया में जो तबाही मची है और जो मौंते हुई हैं उनकी जिम्मेदारी वे कब लेंगी।’ ट्रंप ने कहा, ‘अगर मैं राष्ट्रपति पद के लिए चुना जाता हूं तो कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को उखाड़ फेकूंगा।’

