अफगानिस्तान में लगातार 5 सालों तक तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क की कैद में रहने वाले कनाडाई नागरिक जोशुआ बॉयल और उनकी पत्नी कैटलन कोलेमैन को असहनीय पीड़ाओं का सामना करना पड़ा था। 5 साल की कैद के दौरान उन्हें किन तरह की परिस्थियों का सामना करना पड़ा, इसके बारे में कैटलन ने अपनी आपबीती सुनाई है। सोमवार के दिन एबीसी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कैटलन ने बताया कि उनके साथ वहां जानवरों की तरह बर्ताव किया गया था और उनके बेटे को भी बुरी तरह से पीटा गया था। इसके साथ ही कैटलन ने यह भी बताया कि किस तरह से वह यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थीं। 31 वर्षीय कैटलन ने कहा, ‘मेरे बेटे को बुरी तरह पीटा गया। एक छोटे बच्चे के लिए ये स्थिति काफी असहनीय थी।’

अपनी यातनाओं के बारे में एबीसी न्यूज़ से बात करते हुए बॉयल की पत्नी ने बताया, ‘वे लोग हमारे सेल में आए, मेरे पति को वहां से जबरन बाहर निकाल दिया गया। उनमें से एक गार्ड ने मुझे जमीन पर पटका, मुझे पीटा और चिल्लाया, ‘मैं तुम्हें मार दूंगा, मैं तुम्हें मार दूंगा।’ और उस वक्त मैं यौन उत्पीड़न का शिकार हुई। वहां दो लोग थे, और तीसरा आदमी भी था जो कि दरवाजे पर खड़ा था। उन जानवरों ने मुझे मेरे कपड़े भी वापस नहीं दिए।’

उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘वहां के गार्ड्स कई बार काफी हिंसक हो जाते थे। कई बार तो बच्चों के लिए भी वे काफी कठोर हो जाते थे। मेरे चार साल के बेटे को छड़ी से पीटा गया, मुझे पीटा गया, मेरे पति को पीटा गया। मैं जब भी अपने पति और बच्चों को पिटने से रोकने जाती थी मुझे भी पीटा जाता था, जमीन पर पटका जाता था। उन जैसे लोगों के मन में हमेशा सिर काटने का आइडिया रहता था। हम जानते थे कि इस तरह की चीजें कभी भी हमारे साथ हो सकती हैं। इसलिए इस चीज से हमारे बच्चों को ज्यादा डर ना लगे इसके लिए हमने इसका एक खेल बनाया।’

कैटलन ने बताया कि उन्होंने अपने बड़े बेटे के डर को कम करने के लिए 1949 में हुई चार्ल्स I की मौत को लेकर एक सिर काटने का एक खेल बनाया। कैटलन ने कहा, ‘वो जानता था कि उसके परिवार के साथ भी ऐसा कुछ हो सकता है, इसलिए उसने ओलिवर क्रॉमवेल बनते हुए चार्ल्स का पीछा करके उसका सिर काटने वाले गेम को काफी एन्जॉय किया।’ हक्कानी नेटवर्क की कैद से आजाद होने के बाद बॉयल ने अमेरिका लौटने पर बताया था कि कैद के दौरान वहां के लोगों ने उनकी पत्नी का जबरदस्ती एबोर्शन कराया था, जिसके कारण उनकी बेटी की मौत हो गई थी।