हरमाइन तूफान पूर्वी तट से आगे बढ़ गया है जिसके कारण भारी बारिश की आशंका खत्म हो गई है लेकिन इस तूफान के कारण अभी भी खतरनाक लहरें उठ सकती हैं जिसके चलते तटों पर जाना लोगों के लिए अभी भी संभव नहीं है। इस वजह से श्रमिक दिवस के दिन तैराकों और सर्फ करने के शौकीन लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ा है। रविवार (4 सितंबर) यह तूफान अटलांटिक महासागर में तट से सैकड़ों मील दूर निकल गया था। तब यह और मजबूत हो गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तट के पास आते -आते यह और शक्तिशाली हो सकता है।

राष्ट्रीय तूफान केंद्र के डेनिस फेल्टजन ने बताया, ‘यह कुछ दिनों तक यहीं चक्कर काटता रहेगा।’ उनके अनुमान के मुताबिक, इसके कारण तटों पर हवा और तेज लहरें आती रहेंगी। पूर्वी तटीय इलाकों के सभी गर्वनरों ने आपात तैयारी की घोषणा कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि ऊंची लहरों की आशंका से न्यूयॉर्क शहर में सोमवार (5 सितंबर) को तटों पर आवाजाही को बंद किया जा सकता है।