अमेरिकी चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले में के बाद बड़ा एक्शन हुआ है। यूएस सीक्रेट सर्विस चीफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। असल में जब डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ था, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किम्बर्ली चीटल की थी। इसी वजह से जब हमला हुआ रिपब्लिकन पार्टी ने दबाव बनाना शुरू किया कि चीटल इस्तीफा दें।

इस्तीफा देने का था दबाव

अब जब इस्तीफा हो गया है, रिपब्लिकन पार्टी खासा खुश है। हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा है कि उन्होंने यह फैसले लेते-लेते काफी देर कर दी। फैसला तो उन्हें एक हफ्ता पहले ही ले लेना चाहिए था। लेकिन मुझे इस बात की संतुष्टि भी है कि उन्होंने दोनों डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी की अपील का ध्यान रखा है। अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था। असल में ट्रम्प एक अभियान रैली में मंच पर थे, जब गोलियों की आवाज़ आई और सीक्रेट सर्विस के एजेंट मंच पर आ गए थे। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने बंदूकधारी की पहचान पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की थी और उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया गया।

जो बाइडेन नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, विवाद और दबाव के बाद दावेदारी से पीछे हटे

बाइडेन ने की थी आलोचना

वैसे उस समय तो राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हमले की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि असहमति अपरिहार्य है और अमेरिकी लोकतंत्र मानव स्वभाव का हिस्सा है… लेकिन राजनीति कभी भी हत्या का मैदान नहीं बनना चाहिए। हममें से प्रत्येक पर यह सुनिश्चित करने का अतिरिक्त बोझ है कि चाहे हमारा भरोसा कितना भी मजबूत क्यों न हों, हमें कभी भी हिंसा में नहीं उतरना चाहिए।

ट्रंप को फायदा

अब जानकार मानते हैं कि ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले का उनकी लोकप्रियता पर सीधा असर पड़ा है। उनके पक्ष में सहानुभूति बनी है, इसके ऊपर बाइडेन का चुनाव से पीछे हट जाना भी उन्हें फायदा दे गया है। अब माना जा रहा है कि कमला हैरिस का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से होने वाला है, अभी तक डेमोक्रेट्स ने इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है।