अमेरिका के शिकागो में एक भारतीय मूल के बुजुर्ग सिख व्यक्ति के साथ बेहरमी से मारपीट और नस्ली टिप्पणी का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि इंद्रजीत सिंह पर एक कार सवार ने पहले तो नस्ली टिप्पणी की। उन्हें ‘बिन लादेन’ तक कहा और बाद में उन पर हमला कर दिया। 9/11 हमले की बरसी से पहले अमेरिका में यह घटना हुई है।
खबर के मुताबिक, इंद्रजीत अपने घर से दुकान की तरफ जा रहे थे उसी दौरान पीछे से आ रही कार में सवार आरोपी ने ओवरटेक करने के दौरान उनसे गाली-गलौच की।
इंद्रजीत ने अपनी कार किनारे पर रोक दी ताकि वह आगे जा सके, लेकिन आरोपी ने इंद्रजीत की कार के आगे अपनी कार लगाकर उनसे मारपीट शुरू कर दी। इद्रजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
