अमेरिका की वरिष्ठ राजनयिक निशा देसाई बिस्वाल ने मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में दो बड़े आतंकवादी हमलों के बाद सोमवार (11 जुलाई) को वरिष्ठ बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ ही भारतीय उच्चायुक्त सहित ढाका स्थित राजनयिकों से भी मुलाकात की। दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री बिस्वाल ने ढाका के राजनयिक क्षेत्र स्थित ‘होले आर्टिसन बेकरी’ का भी दौरा किया। आतंकवादियों ने उक्त रेस्त्रां में नौ इतालवी, सात जापानी, एक भारतीय तथा बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी नागरिक सहित 22 व्यक्तियों की हत्या कर दी थी।
निशा देसाई बिस्वाल वहां करीब 20 मिनट तक रुकी। इस दौरान पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेरेबंदी कर दी थी। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कथित तौर पर इस लोकप्रिय रेस्त्रां में हमले की जिम्मेदारी ली हैं जहां विदेशी नागरिक अक्सर आते हैं। आतंकवादियों ने दूसरे हमले में उत्तरी किशोरगंज जिला स्थित शोलकिया में आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़े ईद की नमाज को निशाना बनाया। बिस्वाल बांग्लादेश में दो आतंकवादी हमलों के बाद ढाका की यात्रा कर रही है और उन्होंने आतंकवाद के मुकाबले के लिए बांग्लादेश की क्षमता बढ़ाने के लिए उसे अमेरिका के सहयोग की पेशकश की है।
बीडीन्यूज24डॉटकॉम ने बताया कि बिस्वाल के बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना, गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। इससे पहले उन्होंने विदेश मंत्री ए एच महमूद अली के साथ ही ढाका स्थित राजनयिकों से भी मुलाकात की। बिस्वाल ने बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त हर्षवर्धन श्रृंगला से भी मुलाकात की। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने गत सप्ताह बांग्लादेशी प्रधानमंत्री हसीना को फोन किया था और उनकी सरकार को उच्च अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जांच करने के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्होंने इसके साथ ही अमेरिका की एफबीआई सहित प्रवर्तन एजेंसियों से तत्काल मदद की पेशकश भी की थी। खबर में कहा गया है कि इटली और जापान ने बांग्लादेश में समन्वित कूटनीतिक एवं गुप्तचर अभियान संचालित करने का निर्णय किया है।
इस बीच बांग्लादेश ने इस्लामी आतंकवाद से निपटने में देश को सुरक्षा सहायता मुहैया कराने के अमेरिका के प्रस्ताव पर सतर्क प्रतिक्रिया जतायी और कहा कि सरकार संभावित अमेरिकी सहयोग के लिए जरूरत के क्षेत्रों का आकलन करेगी। गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने यहां बिस्वाल से मुलाकात के बाद कहा, ‘अमेरिका ने आतंकवाद नियंत्रित करने की हमारी क्षमता बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ सहायता की पेशकश की है।’ उन्होंने कहा, ‘हम इसका आकलन करेंगे कि हमें क्या मदद चाहिए। इसके बाद हम उन्हें (अमेरिका) अवगत कराएंगे।’
बिस्वाल बांग्लादेश में गत एक जुलाई को एक रेस्त्रां पर हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका की एक विशेष दूत के तौर पर रविवार (10 जुलाई) को यहां पहुंचीं। उन्होंने आतंकवाद से मुकाबले में बांग्लादेश के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मैं यहां पर बांग्लादेश को आतंकवाद एवं हिंसक अतिवाद के खिलाफ उसके प्रयासों को अमेरिका की सहायता एवं सहयोग की पेशकश करने के लिए आयी हूं।’ बिस्वाल ने शेख हसीना के सुरक्षा सलाहकार तारिक सिद्दिकी से भी मुलाकात की।