चाइना नेवी ने साउथ चाइना सागर से एक मानवरहित ड्रोन को बरामद किया है। यह जानकारी एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने दी है। अधिकारी के मुताबिक चीन ने इस ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि नौका को सूबिक की खाड़ी से 50 मील की दूरी पर अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में जब्त किया गया है। अधिकारी ने बताया कि नौका का प्रयोग जल की क्षारीयता और तापमान की जांच में किया जा रहा था ताकि समुद्र के अंदर चैनलों को मापा जा सके। आपको बता दें कि यह ड्रोन अमेरिकी नेवी का था हालांकि इसका संचालन सैनिक नहीं कर रहे थे। यहां पर इस तरह की यह पहली घटना है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक इस ड्रोन को 15 दिसंबर को फिलीपींस के तटीय इलाके के पास से चीन के युद्धपोत ने जब्त किया था। यह इलाका सुबिक खाड़ी के पश्चिमोत्तर में स्थित है।
अमेरिकी सर्वे पोत यूएसएनएस बोडिच की ओर से इसे वापस लेने से ठीक पहले चाइना नेवी ने जब्त कर लिया। अधिकारी ने बताया कि ड्रोन दक्षिण चीन सागर के अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में सैन्य सर्वेक्षण अभियान पर था। निर्धारित कानून के दायरे में रह कर इसे तैनात किया गया था। ड्रोन पर अंग्रेजी में स्पष्ट शब्दों में लिखा था कि यह अमेरिकी संपत्ति है, लिहाजा इसे पानी से न निकालें। इसके जरिये खुफिया जानकारी इकट्ठा करने से इन्कार किया गया है।
एक अमेरिकी थिंक टैंक ने कुछ दिनों पहले ही चीन द्वारा दक्षिण सागर के सात कृत्रिम द्वीपों पर मिसाइल प्रणाली और एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात करने की बात कही थी। ताजा घटना इस क्षेत्र में चीन के आक्रामक सैन्य रुख को दिखाता है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।
#BREAKING China seizes US naval underwater probe in South China Sea: defense official
— AFP News Agency (@AFP) December 16, 2016