अमेरिकी सेना ने बुधवार (23 मार्च) को यमन में अलकायदा के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया जिससे कई लोग हताहत हो गए। पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा, ‘‘अमेरिकी सेना ने बुधवार को तड़के अरबी प्रायद्वीप में अलकायदा (एक्यूएपी) के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया।’’
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर पर्वतीय क्षेत्र में स्थित था और अरबी प्रायद्वीप में अलकायदा से जुड़े 70 से अधिक आतंकी इसका इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेंटागन अभियान के परिणामों का आकलन कर रहा है।
कुक ने कहा, ‘‘लेकिन हमारे शुरुआती आकलन के अनुसार एक्यूएपी के दर्जनों लड़ाकों को युद्धक्षेत्र से खदेड़ा गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमला अमेरिकी लोगों को डराने और हमलों को अंजाम देने के लिए अड्डे के रूप में यमन का इस्तेमाल करने की एक्यूएपी की क्षमता को झटका है और यह अलकायदा को हराने एवं उसकी पनाहगाहों को समाप्त करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’
उधर, यमन में मीडिया की खबरों में कबायली सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कम से कम 40 अलकायदा आतंकवादी मारे गए।