सीरिया और ईराक में आतंकी संगठन आईएसआईएस पर हवाई हमले कर रहे अमेरिकी एयरफोर्स का गोला बारूद तेजी से खत्‍म हो रहा है। यूएस एयरफोर्स चीफ ऑफ स्‍टाफ जनरल मार्क वेल्‍श ने कहा है कि 15 महीने पहले अमेरिकी बमबारी के शुरू हुए अभियान के बाद से लेकर अब तक उनके पायलटों ने आईएसआईएस के ठिकानों पर 20 हजार मिसाइल और बम गिराए हैं। वेल्‍श ने कहा, ”बी 1 बम वर्षक विमानों ने रिकॉर्ड नंबरों में बम गिराए हैं। लंबे वक्‍त तक जंग जारी रखने के लिए हमें फंडिंग सुनिश्चित करने की जरूरत है। यह जरूरत बेहद अहम है।” एक अधिकारी ने बताया कि एयरफोर्स ने हेल्‍फायर मिसाइल्‍स के लिए अतिरिक्‍त फंडिंग की मांग की है। इसके अलावा , वो हथियारों के उत्‍पादन को बढ़ाने की भी योजना बना रही है।

ओबामा करेंगे राष्ट्र को संबोधित
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस को हराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता और कार्रवाई को दोहराने के लिए रविवार रात देश को संबोधित करेंगे। आईएसआईएस ने इस सप्ताह सन बर्नार्डिनो में हुई गोलीबारी के पीछे अपना हाथ होने का दावा किया है। इस गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नस्ट ने कहा, ‘‘रविवार, छह दिसंबर को रात आठ बजे (भारतीय समयानुसार सोमवार, सात दिसंबर) राष्ट्रपति ओबामा ओवल ऑफिस से देश को संबोधित करेंगे और बताएंगे कि हमारी सरकार द्वारा इसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता को पूरा करने के लिए यानी अमेरिकी जनता को सुरक्षित रखने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।’’

Read Also: 

PHOTOS: पश्चिमी लिबास पहनने वाली रईसजादी से बुर्कानशीं जिहादी, ये है यूएस में गोलीबारी करने वाली तश्‍फीन