संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की सर्वसम्मति से निंदा की है और प्योंगयांग के खिलाफ ‘और अहम कदम’ उठाए जाने की धमकी दी है। प्योंगयांग के अहम सहयोगी चीन समेत परिषद के सदस्यों ने अमेरिका द्वारा तैयार उस बयान पर सहमति जताई है, जिसमें मिसाइल प्रक्षेपण को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का ‘घोर उल्लंघन’ बताया गया है। उत्तर कोरिया ने घोषणा की थी कि उसने गत रविवार को नई मिसाइल का प्रक्षेपण किया जिसके बाद अमेरिका, जापान एवं दक्षिण कोरिया ने कल तत्काल बैठक आयोजित कराए जाने का अनुरोध किया था। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद पहली बार प्रक्षेपण किया है।
अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने एक बयान में कहा, ‘हम सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि वे उत्तर कोरियाई प्रशासन और उसके समर्थकों को यह स्पष्ट करने के लिए हर उपलब्ध संसाधन का इस्तेमाल करें कि ये प्रक्षेपण अस्वीकार्य हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है कि उत्तर कोरिया को हम अपनी बातों से ही नहीं, बल्कि अपने कार्यों से भी जवाबदेह ठहराएं।’ परिषद की बैठक से कुछ ही घंटों पहले वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने उत्तर कोरिया को एक ‘बहुत बड़ी समस्या’ बताया था और संकल्प लिया था, ‘हम इससे बहुत सख्ती से निपटेंगे।’

