भारतीय बुजुर्ग पर हमले काआरोपी अमेरिकी पुलिस अधिकारी को कोर्ट ने बरी कर दिया है। अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले से 58 साल के भारतीय नागरिक सुरेश भाई के न्याय पाने की कोशिशों को गहरा झटका लगा है। अमेरिकी कोर्ट ने आरोपी पुलिस अधिकारी को निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया। पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि उसने, अपने बेटे के साथ अमेरिका रहने आए सुरेश भाई पर हमला कर दिया था।
न्यायाधीश मेडलिन ह्यूज हैकला ने अलबामा पुलिस अधिकारी एरिक पार्कर के खिलाफ मामले को खारिज कर दिया। पार्कर को पिछले साल छह फरवरी को सुरेश भाई पर हमला करने के लिए 10 साल तक की सजा हो सकती थी। ध्यान रहे कि पार्कर के खिलाफ अब भी लाइमस्टोन काउंटी में आपत्तिजनक व्यवहार का एक राजकीय मामला चल रहा है।