पेंटागन ने इराक और अफगानिस्तान में बंदियों की करीब 200 तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें से अधिकतर 2004 और 2006 के बीच खींचीं गई हैं। इन तस्वीरों में अमेरिकी सेना द्वारा कथित दुर्व्यवहार के 56 मामलों को भी शामिल किया गया है। ये धुंधली और धब्बेदार तस्वीरें मुख्य रूप से बंदियों के हाथों और पैरों की हैं और इन पर चोट और कटे के निशाान दिखाई दे रहे हैं।
ये तस्वीरें एक दशक पहले इराक के अबू गरीब जेल में यातना के आरोपों के दौरान जारी तस्वीरों से कम नाटकीय प्रतीत होती हैं। अबू गरीब की उन तस्वीरों में नग्न बंदियों और एक सैनिक द्वारा पट्टे की सहायता से एक नग्न बंदी को ले जाती हुई तस्वीरें शामिल थीं। पेंटागन ने कहा कि हाल में जारी की गई 198 नई तस्वीरों से जुड़े मामलों में से 14 मामलों में आपराधिक जांच में दुर्व्यवहार की पुष्टि हुई है और 42 आरोप सही नहीं पाए गए। अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन द्वारा सूचना की स्वतंत्रता के तहत किए गए अनुरोध के जवाब में ये तस्वीरें जारी की गर्इं।