सिडनी से लॉस एंजिलिस जा रहे ‘यूनाइटेड एयरलाइंस’ के एक विमान को आज पक्षी के टकरा जाने के कारण आपात स्थिति में सिडनी हवाईअड्डा पर उतारा गया।
यूनाइटेड एयरलाइन के प्रवक्ता जोनाथन गुएरिन ने बताया कि उड़ान संख्या 840 सिडनी से रवाना हुई और कुछ ही देर बाद एक पक्षी उससे टकरा गया।
विमान को सिडनी की ओर वापस मोड़ा गया और थोड़े ही समय बाद उसे सुरक्षित उतार लिया गया। इस घटना में विमान में सवार कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि थोड़े समय के लिए विमान को रख.रखाव के मकसद से बाहर ले जाया गया। बहरहाल विमान को हुई क्षति का तत्काल पता नहीं लग पाया। गुएरिन ने बताया कि यात्री कल सिडनी से एक दूसरे विमान से रवाना होंगे।